21 दिनों के लॉकडाउन ने तो जानें लोगों के अंदर के प्रतिभा को एक नई उड़ान दें दी है। अब नरगिस फाकरी ही बात ले लीजिए। उन्होंने बड़ा ही अनोखा ही मेकअप कर अपने फैंस को चौंका दिया है। बतादें की यह एक नया ट्रेंड है। इसका नाम है यूनिकॉर्न मेकअप। यूनिकॉर्न का मदलब सिर्फ एक जादुई घोड़ा नहीं होता बल्कि इसका मतलब होता है अपने आप में अलग होना।
इंस्टाग्राम पर यह ट्रेंड छाया हुआ है। टिक-टोक इन्फ्लुएंसर Mrunal Panchal भी बहुत बार ऐसा यूनिक मेकअप करते स्पॉट हुई है।
अगर आपके पास भी मेकअप किट है तो इन आर्टिस्ट की तरह अपने मेकअप आर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट कर आप अपने आपको एक नया लुक दे सकती है। आंखों को पर डिफरेंट ऑय शैडो और उनपर ऑय लाइनर से आप पेंटिंग भी कर सकते है।
फेस पेंटिंग और यूनिकॉर्न मेकअप में क्या फर्क है ?
फेस पेंटिंग और यूनिकॉर्न मेकअप में सिर्फ एक फर्क है और वो है कि यूनिकॉर्न मेकअप में मेकअप प्रोडक्ट्स यूज होते है। वहीं फेस पेंटिंग में पेंट का इस्तेमाल किया।
अगर है मेकअप से एलर्जी तो न करें यूज
जाहिर-सी बात है अगर आपको मेकअप से एलर्जी है तो आपको ह नहीं करना चाहिए। मगर आप पेंट से ऐसा आर्ट ट्राई कर सकते है।
सनसेट से लेकर तारों की सैर अपने चेहरे पर उतारिए
आप कोई भी डिज़ाइन अपने चेहरे पर उतार सकते है। वहीं आप एनीमेशन मूवीज से भी इंस्पिरेशन ले सकते है।
जॉब्स भी है इस क्षेत्र में
अब कई लोगों को लगेगा की यह एक टाइम पास है। मगर यह शौक आपके पैसे कमाने का साधन भी बन सकता है। आप बतौर एक मेकअप आर्टिस्ट की तरह काम कर सकते है। जैसे की आप सबको अब तक समझ आ ही गया होगा की ऐसा मेकअप करना एक कला है और हर कोई परफेक्ट नहीं होता। एनिमेटेड मूवीज में ऐसे आर्टिस्ट की बहुत जरुरत होती है।