मकर संक्रांति सर्दियों के अंत और फसल के मौसम की शुरुआत के रुप में मनाया जाता है। इस मौके पर सूर्यदेव की पूजा की जाती है, और उन्हें अध्र्य दिया जाता है। ये त्योहार लंबे और गर्म दिनों की शुरुआत के साथ-साथ शांति और समृद्धि भी लाती है। लोग इस खास पर्व के मौके पर प्यार भरे संदेशों से अपने भाई-बहन, दोस्त-यार, रिश्तेदार और बॉस को हैप्पी मकर संक्रांति की शुभकामना भेज कर उनके लिए ये दिन खास बनाते हैं। आईए आपको कुछ मैसेज और शायरी के बारे के सुझाव देते हैं जो आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर अपने रिश्तेदारों की मकर संक्रांति को स्पेशल बना सकते हैं.....
1. मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति,
मुबाराक हो आप सभी को मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti 2023
2. इस साल आपको जिंदगी में मिठास मिले तिल के लड्डू जैसी।
जिंदगी में कामयाबी मिले पतंग जैसी
Happy Makar Sankranti 2023
3.तिल हम है और गुड़ हो आप
मिठाई हम है और मिठास हो आप
इस साल के पहले त्योहार की शुरुआत
Happy Makar Sankranti 2023
4. आपको वो सारी खुशियां मिले जो आप चाहते हैं।
Happy Makar Sankranti 2023
5. आपके दिन खुशियों से भरे हों,
खुशियों के सप्ताह,
समृद्धि से भरे महीने,
और उत्सव के वर्ष आपके रास्ते सजाएं।
Happy Makar Sankranti 2023
6. बिन बादल बरसात नहीं,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं
सूर्य के इसी पावन पर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2023
7. छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Makar Sankranti 2023