26 APRFRIDAY2024 5:49:43 PM
Nari

मीडिया से क्यों दूरी बनाकर रखते हैं अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल, जानिए उनकी लाइफ स्टोरी

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 05 Jun, 2019 06:34 PM
मीडिया से क्यों दूरी बनाकर रखते हैं अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल, जानिए उनकी लाइफ स्टोरी

अंबानी फैमिली किसी पहचान की मौहताज नहीं है। इस फैमिली के हर शख्स की अपनी अलग पहचान है हालांकि मुकेश अंबानी की फैमिली ज्यादा लाइमलाइट बटौरती है। मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे ईशा, अनंत और आकाश बाहर निकलते ही सारी लाइमलाइम अपनी ओर खींच लेते हैं और आए दिन इनसे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया में आती रहती है जबकि उनके भाई अनिल की फैमिली ज्यादा सुर्खियां में नहीं रहतीं। अनिल अंबानी और उनके बच्चे मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं। बता दें कि उन्होंने कल ही अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट
किया। आज इस पैकेज में हम आपको मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी की फैमिली के बारे में ही बताएंगे।
 PunjabKesari, Ambani Family

एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी के लिए राजी किए घरवाले 

अनिल अंबानी ने 1991 में एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की थी जबकि अंबानी परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था क्योंकि वह किसी एक्ट्रेस को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहते थे इसलिए प्यार होने के बावजूद अनिल ने टीना से ब्रेकअप कर लिया था हालांकि बाद में अनिल ने अपने परिवार को राजी किया और टीना से शादी की। अनिल और टीना के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम जय अनमोल अंबानी और छोटे बेटे का नाम जय अंशुल अंबानी है।
PunjabKesari, Anil Ambani, tina ambani

लाइमलाइट से दूर रहती हैं अनिल अंबानी की फैमिली

मुकेश अंबानी की बच्चों की तरह अनिल अंबानी के बच्चे लाइमलाइट में नहीं है। शायद कइयों को उनके बेटों के बारे में कुछ पता भी ना हो। बता दें कि अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी इतनी अमीर फैमिली से होने के बावजूद मीडिया में आना पसंद नहीं करते
हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें कोई नहीं जानता।
PunjabKesari, Anil ambani family

साधारण लाइफ जीना पसंद करते हैं अनमोल

दरअसल अनमोल साधारण लाइफ जीना पसंद करते हैं इसलिए वह ज्यादा टाइम अपनी फैमिली के साथ ही स्पैंड करते हैं हालांकि उनके पिता अनिल अंबानी भी ज्यादा मीडिया फ्रैंडली नहीं है। 12 दिसंबर 1991 में मुंबई में  पैदा हुए जय अनमोल अंबानी की शुरुआती पढ़ाई
मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल से हुई और आगे की पढ़ाई के लिए वह यूके चले गए। अनमोल ने Warwick Business School से बीएससी किया । 
PunjabKesari, Anil Ambani, Jai anmol ambani, nari

साइंस की पढ़ाई करने के साथ अनमोल का इंट्रेस्ट इकोनॉमिक्स में भी था । 18 साल की उम्र में ही अनमोल ने स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करना शुरू कर दिया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद अनमोल ने रिलायंस म्यूचुअल फंड में दो महीने तक इंटर्नशिप की। अनिल ने बेटे को ट्रेंड किया और बताया कि रिलायंस कंपनी में कैसे काम होता है और वहां का वर्क कल्चर क्या है । अपने पिता की सीख से ही अनमोल ने जापान की बड़ी कंपनी Nippon को रिलायंस कैपिटल में इनवेस्ट करने के लिए मना लिया था जो अब रिलायंस निपोन लाइफ इनश्योरेंस के नाम से चल रही है । 

साल 2017 की एनुअल जनरल मीटिंग में जय अनमोल को रिलायंस कैपिटल का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया। तब जय ने अपनी पहली पब्लिक स्पीच दी थी जो लोग अनमोल को जानते हैं, उनका कहना है कि अनमोल अपने काम को पूरी लग्न व मेहनत से करते हैं और बड़े प्यार से बोलते हैं। कैमरे के सामने ना आने की एक वजह जय का शर्मीला नेचर भी है। हाल ही में उन्हें कजिन आकाश अंबानी की शादी में देखा गया था जहां वह अपने पैरेंट्स और छोटे भाई जय अंशुल अंबानी के साथ पहुंचे थे।

दादा धीरुभाई अंबानी को मानते हैं अपना रोल मॉडल

वह दादा धीरुभाई अंबानी को अपना रोल मॉडल मानते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बिलकुल बात नहीं करते। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह खाने के शौकीन हैं लेकिन एल्कोहल-सिगरेट को हाथ नहीं लगाते। उनके पास कई लग्जरी कार और पर्सनल एयरक्राफ्ट है। कार कलेक्शन में अनमोल के पास Rolls Royce Phantom, Lamborghini Gallardo, Mercedes Benz S-Class, Mercedes GLK350, Range Rover Vogue, Toyota Fortuner, और Lexus SUV हैं। अनमोल की कमाई की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 20 हजार करोड़ है। अनमोल, भले ही लक्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं लेकिन वह उतने ही संस्कारी भी हैं और परिवार में होने वाले हर रीति-रिवाजों में शामिल होते हैं। 

Related News