05 NOVTUESDAY2024 10:56:54 AM
Nari

कोरोना से व्यक्ति की रिंग फिंगर का कनैक्शन, शोध में हुआ हैरानीजनक खुलासा

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 29 May, 2020 03:29 PM
कोरोना से व्यक्ति की रिंग फिंगर का कनैक्शन, शोध में हुआ हैरानीजनक खुलासा

इत्तेफाक कहें या हकीकत, जहां दुनिया भर के डाक्टर्स और साइंटिस्टस कोरोना की वैक्सीन खोजने में लगे हैं वहीं इससे जुड़ा एक हैरानीजनक शोध भी सामने आया है। खबर के मुताबिक जिन लोगों की रिंग फिंगर खासतौर पर मर्दों की रिंग फिंगर लंबी होती है, उन्हें कोरोना का खतरा अन्य लोगों से कम रहता है। जी हां, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई, ऐसा केवल कोरोना की वजह से हुए मौत के शिकार लोगों की बॉडी जांच से पता चला है।

nari

क्या है असल बात?

बात असल में यह है कि दुनिया भर में जितने भी लोग कोरोना की वजह से मौत के शिकार हुए हैं उनकी अनामिका उंगली यानि रिंग फिंगर छोटी पाई गई है। देखा गया है कि लंबी रिंग फिंगर वाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा स्ट्रांग होती है, जिससे वह कोरोना की चपेट में आने से बच गए हैं या फिर बीमारी से जल्दी ठीक हो गए हैं।

nari

कुछ विशेषज्ञों द्वारा इस खबर पर 100 प्रतिशत मोहर नहीं लगाई गई है, अभी इस पर बाकी चर्चा होनी बाकी है। 

कोरोना और रिंग

जब से कोरोना वायरस की समस्या शुरु हुई है, लोगों ने हाथों में रिंग्स पहनना भी कम कर दिया है। सोने, चांदी या पीतल से बनी रिंग्स पर वायरस कई घंटों तक जमा रहता है। ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर जा रहे हैं तो हाथ में रिंग न पहनें तो इसी में बेहतरी होगी। 

 


 

Related News