भारत में वैसे तो कई सारे रेलवे स्टेशन्स हैं, ज्यादातार भीड़-भाड़ वाले इलाके में होते हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशन ऐसे भी है जहां आपको घने जंगल,पहाड़ और हरी वादियां मिलेंगी। ये है भारत के सबसे खूबसूरत और हरे-भरे रेलवे स्टेशन। ये रेलवे स्टेशन प्रकृति के बीच में बने हुए है जो आपको प्रकृति को बहुत पास से महसूस करने का मौका देता हैं। आईए डालते हैं इन पर एक नजर।
अम्बासा रेलवे स्टेशन, त्रिपुरा
त्रिपुरा के धलाई जिला का एक छोटा सा स्टेशन है, अम्बासा। सिर्फ 3 प्लैटफॉर्म वाले इस स्टेशन की खूबसूरती बेमिसाल है। घने जंगलों से भरी पहाड़ियों के बीच स्थित यह स्टेशन नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे जोन में आता है।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन, उत्तराखंड
नैनीताल से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन बेहद हरा-भरा है। यहां से कई मशहूर ट्रेनें गुजरती हैं।
कारवार रेलवे स्टेशन, कर्नाटक
कर्नाटक का कारवार रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत और ग्रीन है। कोंकण रेलवे के तहत आने वाले इस स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू समेत प्रमुख स्टेशन कनेक्टेड हैं।
दूधसागर रेलवे स्टेशन, गोवा
कोंकण रेलवे के रूट पर कोई भी ट्रेन यात्रा बेहद दर्शनीय होती है। इस स्टेशन पर केवल एक प्लेटफॉर्म है। दूधसागर झरने तक पहुंचने के लिए इस स्टेशन का यूज होता है।
चेरुकारा रेलवे स्टेशन, केरल
केरल के मलप्पुरम जिले का चेरुकारा स्टेशन भी हरी वादियों से घिरा हुआ है। यह स्टेशन भी नीलाम्बुर-शोरणुर के बीच की ऐतिहासिक ब्रांच लाइन पर स्थित है। यहां के प्लैटफॉर्म तक पर पेड़ लगे हैं।
सेवक रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले का सेवक जंक्शन बेहद खूबसूरत है। महानंदा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में आने वाला यह स्टेशन सिवोक रेलवे ब्रिज के ठीक आगे बना है।
उक्षी रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के उक्षी रेलवे स्टेशन पर हरियाली की बहार है। यह स्टेशन रणपत फाल्स के बेहद करीब है।
एक वक्त यहीं पर देश की सबसे लंबी रेल टनल हुआ करती थी।