08 JULTUESDAY2025 7:34:37 AM
Nari

बच्चे का हॉलिडे होमवर्क  देख इस पापा के छूटे पसीने,  टीचर से हाथ जोड़कर बोले- हम पर रहम करो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Jun, 2025 11:27 AM
बच्चे का हॉलिडे होमवर्क  देख इस पापा के छूटे पसीने,  टीचर से हाथ जोड़कर बोले- हम पर रहम करो

नारी डेस्क: आज कल स्कूलों में पढ़ाई इतनी मुश्किल हो गई है कि बच्चों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स के भी पसीने छूट रहे हैं। बच्चों को होमवर्क करवाना अब कोई आसान काम नहीं रहा है। एक पिता के सब्र का बाण उस समय टूट गया जब उन्होंने अपने बेटे का हॉलीडे होमवर्क देखा। ऐसे में उन्होंने हाथ जोड़कर टीचर से माफी मांगी और बच्चों पर रहम करने की अपील भी की।


बाप- बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं। इस वीडियो में परेशान पिता कहते सुनाई दे रहे हैं- 'अगर मेरे बेटे की मैडम ये वीडियो देख रही हैं तो मैडम जी, आपने जो प्रोजेक्ट वर्क दिया है, वो हमसे नहीं बन पा रहा है। कृपया इसके नंबर मत काटिए। ये हमें रोज परेशान कर रहा है कि मैडम मार्क्स काट लेंगी। अब तक 36 पोस्टर फाड़ चुके हैं। अब हमसे नहीं हो पा रहा है।'


 परेशान पिता यही नहीं रूके वो आगे कहते हैं-, 'कभी सूरजमुखी बनाने को बोलते हैं, तो कभी ग्लोब। आप हमें मार लेना, लेकिन हमारे बच्चे के नंबर मत काटना।' इस दौरान उनका बेटा मुस्कुरा रहा होता है। अंत में बाप-बेटे वीडियो में हाथ जोड़ते नजर आते हैं। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं, ज्यादातर लोगों का कहना है कि वह भी इसी दर्द से गुजर रहे हैं।

Related News