23 DECMONDAY2024 4:22:29 AM
Nari

पहली नजर में हुआ था Abhinav- Rubina को प्यार, तलाक तक पहुंची बात तो यूं बचाया रिश्ता

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 27 Sep, 2023 04:30 PM
पहली नजर में हुआ था Abhinav- Rubina को प्यार,  तलाक तक पहुंची बात तो यूं बचाया रिश्ता

एक्टर अभिनव शुक्ला को कौन नहीं जानता है। वो बिग- बॉस 14 से वो घर-घक मशहूर हो गए। वहीं वो और उनकी वाइफ रूबीना दिलैक पॉपुलर सेलेब कपल्स में शुमार हैं। लंबी डेटिंग के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि शादी के बाद उनके रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए और नौबत तलाक तक आ पहुंची गई थी। लेकिन दोनों ने रास्ता अलग करने के बजाए टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में दोनों ने एक साथ हिस्सा लिया और इस दौरान इनके गिले-शिकवे दूर करके रिश्ता मजबूत करने पर काम किया। अब बहुत जल्द दोनों parents भी बनने वाले हैं। आइए आज अभिनव के जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कि आखिर दोनों की मुलाकात कैसे हुई और कैसे एक-दूसरे को दिल दे बैठे...

PunjabKesari

पहली मुलाकात में अभिनव हार गए थे दिल

रुबीना और अभिनव शुक्ला की मुलाकात गणपति पूजा के दौरान एक कॉमन दोस्त के घर पर हुई थी। एक्टर ने जब रुबीना को पहली बार देखा तो देखते ही रह गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जब मैं रुबीना से पहली बार गणपति पूजा के दौरान एक दोस्त के घर पर मिला था। मैं उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था, क्योंकि वह साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।' उन्होंने कहा कि आमतौर पर हमें लड़कियों को पश्चिमी कपड़ों में देखने की आदत है। इस बीच जब कोई लड़की साड़ी पहने और उसमें बेहद खूबसूरत नजर आएं तो उससे नजर नहीं हटती। 2015 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

PunjabKesari

फोटोशूट से बनी बात

एक्टर ने बात आगे बढ़ाने के लिए रूबीना के एक फोटोशूट पर कमेंट किया था। अभिनव ने रूबीना के फोटोशूट पर कमेंट कर कहा था कि वह रुबीना का एक फोटोशूट करना चाहते हैं। लेकिन, प्यार की पहल रुबीना को ही करनी पड़ी। वो कहती हैं, 'जैसा आप प्यार के बारे में सोचते हैं या कल्पना करते हैं, यह बिलकुल वैसा ही था। इसीलिए, मैं उन्हें खोना नहीं चाहती थी। इसलिए, पहल मैंने की थी।'

PunjabKesari

टूटने से बच गया रिश्ता

वहीं शादी के बाद दोनों ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया जहां एक एपिसोड में रुबीना ने इस बात का खुलासा किया था कि दोनों के बीच चीजों को लेकर काफी मतभेद रहे। इसी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। लेकिन,  शो में दोनों एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे। इस दौरान इन्होंने एक-दूसरे को ज्यादा वक्त दिया और एक- दूसरे को बेहतर समझा । शो खत्म होते- होते दोनों के गिले-शिकवे दूर हो गए और दोनों का रिश्ता और मजबूत हो गया।

PunjabKesari

Related News