23 DECMONDAY2024 6:40:32 AM
Nari

8 साल बड़े Karan Kundra को डेट करने पर छलका तेजस्वी प्रकाश का दर्द, रो-रोकर बताई रिश्ते की सच्चाई!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 23 Apr, 2023 01:56 PM
8 साल बड़े Karan Kundra को डेट करने पर छलका तेजस्वी प्रकाश का दर्द, रो-रोकर बताई रिश्ते की सच्चाई!

टीवी इंडस्ट्री के पवर कपल करण कुंद्र और तेजस्वी प्रकाश हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया हो या फिर  पब्लिक प्लेस ये दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। दोनों बिग-बॉस के 15 वें सीजन में करीब आए थे। हाल ही में एक वीडिया बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें हमेशा हंसते रहने वाली एक्ट्रेस फूट-फूटकर रो रही है....

PunjabKesari

रोते हुए दिखी तेजस्वी प्रकाश

एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तेजस्वी बुरी तरह से रोते हुए दिखाई दे रही है। फैंस के बीच इस वीडियो को लेकर खलबली मच गई। इस वायरल वीडियो की शुरुआत में तेजस्वी करण के पास बैठी हुई नजर आती है और फिर अचानक से बात करते-करते उनकी आंखों में आंसू आने लगते हैं। एक्ट्रेस को रोता देखकर फैंस सवाल लगातार सवाल कर रहे हैं।

करण ने किए रिएक्ट

इस वीडियो में रोने के साथ तेजस्वी ने कुछ ऐसा कहती हैं, जिससे फैंस की परेशानी खुशी में बदल जाती है। रोते हुए तेजस्वी कहती है, 'मैं अभी अच्छा समय बिता रही हूं'। इसके बाद करण उनसे पूछते हैं, 'तू रोई', जवाब में तेजस्वी कहती हैं, 'मैं बस अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहती हूं कि मैं आपके साथ कितनी खुश हूं। मैं सच में खुश हूं'।

PunjabKesari

यूजर्स ने लुटाया प्यार

तेजस्वी की इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा , ‘वी लव यू तेजस्वी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऊपर वाला आपकी जोड़ी हमेशा बना कर रखे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘तेजस्वी आप एक स्टार हैं। ऐसे रोते हुए अच्छी नहीं लग रही है, आप। लव यू।’

PunjabKesari

Related News