29 APRMONDAY2024 9:38:10 AM
Nari

बच्चा बड़ा हो रहा है तो इन खास तरीकों से करें उसकी परवरिश

  • Updated: 07 Nov, 2017 03:13 PM
बच्चा बड़ा हो रहा है तो इन खास तरीकों से करें उसकी परवरिश

बच्चे की परवरिश का मतलब अच्छा खान-पान और ब्राडेड कपड़े पहनना नहीं है। बच्चे की जरूरतों को पूरा करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना ही कॉफी नही है। उनको अच्छी आदतें और संस्कार देना भी बहुत जरूरी है। इससे आगे चलकर वह जिम्मेदार बने रहेंगे, ऐसे में जरूरी है कि बढ़ते बच्चों की खास देखभाल की जाए। अपने बर्ताव में बदलाव लाकर आप अपने बच्चों को अच्छी सीख दे सकते हैं। 

1. बच्चों का अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है। बच्चे को शुरू से ही नियम में रहना सीखाएं। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि खुद को नियमों में ढाल लें। आपको देख तक बच्चा खुद सीख जाएगा कि किस तरह अनुशासन में रहना है। 

PunjabKesari

2. बच्चे को कभी-कभी अपने साथ सिनेमा लेकर जाएं।  उसके साथ खेलें और समय बिताएं और बताएं कि वह आपके लिए कितने स्पैशल हैं। इससे उसका मनोरंजन भी हो जाएगा और कुछ देर के लिए इंटरनेट से भी दूरी बन जाएगी। 

3. बच्चों को हॉबी क्लासिस, क्लब और आउटडोर गेम्स ज्वाइन करवाएं। इससे वह व्यस्त रहेगा और हैल्थ भी अच्छी रहेगी।  

PunjabKesari

4. बच्चे अपने दोस्तो से सारी बातें शेयर कर लेते हैं। आप भी उनके साथ दोस्ताना बर्ताव करें। उनको बात-बात पर डांटना बंद करें। यह तरीका आपको उनके करीब ले आएगी और वह आपसे खुल कर बात करने लगेगा। 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News