23 DECMONDAY2024 7:09:57 AM
Nari

बिजली का बिल देख तापसी के उड़े होश, बोलीं- मैंने ऐसे कौन से नए उपकरण खरीदे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Jun, 2020 06:44 PM
बिजली का बिल देख तापसी के उड़े होश, बोलीं- मैंने ऐसे कौन से नए उपकरण खरीदे

सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बिजली का बिल ज्यादा आने का झटका लगता है बल्कि सेलेब्स को भी उतना ही तगड़ा झटका लगता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ हुआ। तापसी पन्नू के घर का बिजली का बिल इतना ज्यादा आया है कि उनके होश ही उड़ गए। तापसी ने अपने ट्वीटर पर तीन बिल्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।

Happy birthday Taapsee Pannu: Interesting facts about the Mulk ...

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में एक बिल पर 35 हज़ार 890 रुपए, दूसरा बिल 3 हज़ार 850 रुपए और तीसरा बिल पर है 4 हज़ार 390 रुपए का है। तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी को टैग करते हुए दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘लॉकडाउन को तीन महीने ही हुए हैं, मुझे हैरानी है कि पिछले एक महीन में मैंने ऐसे कौन से नए उपकरण का इस्तेमाल किया है या मैं खरीदकर लाई हूं जो मेरा बिजली का बिल इतना बढ़ा हुआ आया है। आप किस तरह से हमसे बिजली का बिल चार्ज कर रहे हैं?' 

 

अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा, 'ये उस अपार्टमेंट का बिल है जहां कोई रहता ही नहीं है। यहां हफ्ते में सिर्फ एक बार जाया जाता है वो भी सिर्फ साफ-सफाई के लिए। अडानी इलेक्ट्रिक ग्रुप, लेकिन अब मुझे चिंता है कि शायद कोई इस अपार्टमेंट का इस्तेमाल कर रहा है, वो भी हमें बिना बताए। क्या पता आपने हमें सच्चाई बता दी हो।’

 

तापसी के इन ट्वीटस के बाद कंपनी ने तुरंत उन्हें मैसेज करते हुए उनकी बिल की नई डिटेल्स भेजी। बता दें तापसी से पहले वीर दास, अमायरा दस्तूर, ऋचा चड्ढा जैसे सितारे भी अपने बढ़े बिजली बिल से परेशान हैं।

Related News