27 DECFRIDAY2024 9:08:45 PM
Nari

तापसी पन्नू बनी सबसे सफल एक्ट्रेस, कहा- इस पल को रोक दूं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Jun, 2020 02:30 PM
तापसी पन्नू बनी सबसे सफल एक्ट्रेस, कहा- इस पल को रोक दूं

बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जानी जाती है। पिछले साल तापसी की एक के बाद एक पांच फिल्में रिलीज हुई। ये सभी फिल्में सुपहिट रहीं और क्रिटीक्स ने भी इन फिल्मों की खूब सराहना की। इसके साथ ही तापसी बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल अभिनेत्री के रूप में उभरी हैं। उस बात की खबर खुद तापसी को भी नहीं थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक तापसी की इन फिल्मों ने 352 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

Taapsee Pannu shuts down troll targeting her for casting vote in ...

एक्ट्रेस ने रिपोर्ट देखने के बाद हैरानी जताई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ओह बहुत अच्छा, मुझे तो इसका पता ही नहीं चला। मुझे लगता है कि क्वारंटाइन में इस पल को रोक दूं और अपनी जर्नी को सेलिब्रेट करूं। धन्यवाद।' 

 

इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बधाईयां मिल रही हैं। एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'शेरनी तुम्हें बहुत-बहुत बधाइयां। मैं तुम पर गर्व करती हूं और तुमने ये च्वॉइस बनाई है।' 

 

बता दें कि तापसी पन्नू ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों में मिशन मंगल, गेम ओवर, बदला और सांड की आंख है। पांचवी फिल्म थप्पड़ इस साल मार्च में रिलीज हुई। इन सभी फिल्मों में तापसी की एक्टिंग को खूब सराहा गया।

Related News