22 DECSUNDAY2024 4:52:06 PM
Nari

सुशांत की याद में अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल, दोस्त ने दर्द किया बयां

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Jun, 2020 06:09 PM
सुशांत की याद में अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल, दोस्त ने दर्द किया बयां

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को गहरा सदमा लगा है। वह अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाई हैं। अभी भी अंकिता उन्हें याद कर रोती हैं। इस बात का खुलासा सुशांत और अंकिता के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने किया है। संदीप ने बताया कि अंकिता किस तरह सुशांत की ख्याल रखती थीं।

Pavitra Rishta star Ankita Lokhande opens up on her breakup, talks ...

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में संदीप ने कहा, ''अंकिता सिर्फ उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थीं। उसने सुशांत की लाइफ में उनकी मां की जगह ले ली थीं। फिल्म इंडस्ट्री में मुझे 20 साल हो गए है, लेकिन मैंने कभी अंकिता जैसी लड़की नहीं देखी। अंकिता की तरह कोई भी सुशांत की देखभाल नहीं कर सकता। करियर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उन्होंने सुशांत के लिए लगभग एक्टिंग छोड़ दी थीं। यहां तक कि ब्रेकअप के बाद जब भी सुशांत की फिल्में रिलीज होती थी वे हर शुक्रवार को भगवान से प्रार्थना करती थी कि उनकी फिल्म को सफलता मिले।''

Ankita Lokhande back on Pavitra Rishta,took a break for beau ...

उन्होंने आगे कहा, ''जब मैंने सुशांत के बारे में बुरी खबर सुनी तो सबसे पहले मुझे अंकिता की चिंता हुई। मैंने अंकिता को लगातार कई बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। मैं जानता था कि वह उस वक्त किन चीजों से गुजर रही थीं। पोस्टमॉर्टम के बाद मैं उनके घर गया तो अंकिता ने मुझे जोर से गले लगा लिया। मैं उन्हें 10 सालों से जानता हूं लेकिन उस दिन जैसा कभी उन्होंने मुझे गले नहीं लगाया होगा।''

Sushant Singh Rajput-Ankita Lokhande break-up: Ankita opens up on ...

संदीप ने बताया कि हाल ही में अंकिता से बात हुई थी। जब मैंने उन्हें काॅल किया तो उन्होंने रोना शुरू कर दिया। मुझसे भी अब ये बर्दाशत नहीं होता। मैं उन्हें इस हालत में नहीं देख सकता। संदीप का कहना है किअंकिता लोखंडे बहुत इमोशनल हैं। यही वजह है कि वह इस घटना से अब तक उबर नहीं पाईं हैं।

Related News