23 DECMONDAY2024 10:09:17 AM
Nari

सामने आई दिशा और सुशांत की Whatsapp चैट, अप्रैल में नए प्रॉजेक्ट्स पर हुई थी बात

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 18 Aug, 2020 02:58 PM
सामने आई दिशा और सुशांत की Whatsapp चैट, अप्रैल में नए प्रॉजेक्ट्स पर हुई थी बात

सुशांत सिंह राजपूत केस को उनकी एक्स मैनेजर दिशा के साथ जोड़ा जा रहा है। 14 जून को जहां सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे वहीं एक्टर की मौत से पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा ने भी सुसाइड कर ली थी लेकिन अब जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं यह केस नया रूप लेता जा रहा है। इस केस में कई चैकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा की चैट सब के सामने आई है। 

PunjabKesari

दिशा और सुशांत की चैट आई सामने 

वायरल चैट की मानें तो सुशांत और दिशा एक दूसरे के संपर्क में थे और दोनों मिलकर कोई डील करने वाले थे। इस चैट में दोनों में कोई पर्सनल बात नहीं हुई बल्कि दोनों की यह प्रोफेशनल चैट थी। अगर इस चैट की मानें तो दिशा सुशांत के लिए पीआर मैनेज कर रही थीं वहीं सुशांत कोई एड भी करने वाले थे। अब चैट के सामने आने के बाद फैंस के मन में कईं सवाल भी उठ रहे हैं। 

PunjabKesari

बहन ने की काल भैरव पूजा 

वहीं इस केस में सुशांत की बहन श्वेता सिंह अपने भाई के न्याय के लिए लगातार मांग कर रही हैं वहीं हाल ही में श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वह काल भैरव की पूजा करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, ' आज काल भैरव से हमारा मार्गदर्शन करने और हमें सच्चाई तक ले जाने के लिए प्रार्थना की। ' 

विदेशों के लोग भी कर रहे न्याय की मांग 

वहीं श्वेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जो कि विदेश की है । इस लड़ाई में न सिर्फ  देश के लोग बल्कि एक्टर को न्याय दिलाने के लिए विदेश के लोगों ने भी आवाज उठाई है और वहां भी बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए मांग की जा रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

SSRians across Australia made it happen. 7 Billboards are up through out the continent. 🙏🏼💕🙏🏼 Their abundant love for Sushant made this happen💗 These Billboards are definitely going to convey the strong message that the whole of Australia is standing with SSR. They really want their screams to be heard by the whole Judiciary System of India, so that fair justice can be served to their dear Sushant. #GlobalPrayersForSSR #JusticeforSushantSinghRajput #CBIForSSR #scmonitoredcbi4ssr🔥🔥 *****The Billboards are up at the following 7 locations 1) SOUTHBANK - 120 Clarendon St/Westgate Freeway. 2) WILLIAMS LANDING- Princess Highway. 3) WANTIRNA SOUTH - 384 Burwood Highway. 4) EPPING- Cooper St. 5) BENTLEIGH- 823 Nepean Highway 6) DERRIMUT- Western Freeway. 7) BAYSWATER- 158 Canterbury Rd.

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Aug 16, 2020 at 11:42pm PDT

आपको बता दें कि इससे पहले सुशांत के दोस्त जावेरी संग भी उनकी चैट वायरल हुई थी और जावेरी ने यह दावा भी किया था कि उनका दोस्त डिप्रेशन में नहीं था।

Related News