बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से इंडस्ट्री में उठे नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर कई सेलेब्स लोगों के निशाने पर आए। वहीं कुछ स्टार्स ने इनसाइडर और आउटसाइडर के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी। इसी बीच अब इस मामले में बाॅलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से बेहतर भारत के लोग हैं।
एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत करते हुए सनी लियोनी ने कहा, '8 साल पहले जब मैंने अपना सफर शुरू किया था तो उस समय से चीजें काफी अलग हैं। आउटसाइडर हो या इनसाइडर भारत में काम बहुत है और आप खुद अपना रास्ता बना सकते हैं। मेरे प्रति हर कोई बहुत दयालु रह है।'
सनी लियोनी आगे कहती हैं, 'भारत में मैं एक आउटसाइडर हूं लेकिन अपनी लाइफ में मैंने अपने फैसले खुद लिए हैं। लोगों को समझने में भी बहुत समय लगा। अब मैं खुद को किसी आउटसाइडर की तरह महसूस नहीं करती हूं। यहां के लोग और यहां का समाज अमेरिका से काफी अलग है।'
गौरतलब है कि इस समय सनी लियोनी पति और बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं। वहीं अगर बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो वह वेब सीरीज 'बुलेट्स' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी दिखाई देंगी। वेब सीरीज 'बुलेट्स' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।