22 DECSUNDAY2024 9:50:11 PM
Nari

अचानक बादल फटने से सिक्किम में मची भारी तबाही, बाढ़ में बह गए सेना के 23 जवान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Oct, 2023 02:53 PM
अचानक बादल फटने से सिक्किम में मची भारी तबाही, बाढ़ में बह गए सेना के 23 जवान

सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में स्थित तीस्ता नदी में आये उफान के कारण आस पास के क्षेत्र जलमग्न हो गये जिसकी चपेट में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान आने से 23 सैनिकों के लापता होने की खबर है।  चंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण  जलस्तर 15 से 20 फुट बढ गया। इसके कारण निकट के सैन्य प्रतिष्ठानों में खड़े सैन्य वाहन पानी और कीचड़ की चपेट में आ गये। 

PunjabKesari
 उत्तरी सिक्किम में हिमानी ल्होनक झील में जलस्तर बढ़ने के कारण दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, सिक्किम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। ऐसे में लोगों से अनुरोध किया जा रहा हैकि यदि संभव हो तो नदी से दूर रहें। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं और जगह दें।' 

PunjabKesari
आपदा के कारण कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 10 बह गया है। एनडीआरएफ की तीन टीमें फिलहाल सिलीगुड़ी में मौसम साफ होने का इंतजार कर रही हैं, ताकि वे हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके आवश्यक क्षेत्रों में तैनाती का प्रयास कर सकें।' 

PunjabKesari
सेना के अधिकारियों ने बताया कि अचानक बाढ़ आने और एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गयी। बाढ़ मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे आई। घाटी में कई प्रतिष्ठान बाढ़ की चपेट में आए हैं, चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण झील में जलस्तर अचानक 15 से 20 फुट तक बढ़ गया

PunjabKesari
 सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर है और 41 वाहन कीचड़ में डूबे हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि जो अधिकारी कमांड स्तर पर हैं उन्हें जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने में कठिनाई हो रही है। 

Related News