06 DECSATURDAY2025 1:05:55 AM
Nari

कहानी सबसे युवा महिला IAS नेहा ब्याडवाल की,  अफसर बनने के लिए 3 साल तक नहीं छुआ फोन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Jun, 2025 04:29 PM
कहानी सबसे युवा महिला IAS नेहा ब्याडवाल की,  अफसर बनने के लिए 3 साल तक नहीं छुआ फोन

नारी डेस्क: आईएएस अफसर नेहा ब्याडवाल की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो UPSC जैसे कठिन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी सादगी और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया, बल्कि मोबाइल फोन से 3 साल तक दूरी बनाकर यह दिखा दिया कि डिसिप्लिन और फोकस ही असली हथियार हैं।

PunjabKesari
कौन हैं नेहा ब्यादवाल?

नेहा ब्यादवाल राजस्थान के करौली जिले से हैं। वे बेहद साधारण परिवार से आती हैं, लेकिन उनके सपने बड़े थे।  2023 में IAS बनीं नेहा देश की सबसे कम उम्र की IAS अफसरों में से एक है।  24 साल की उम्र में उन्होंने चौथे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की और IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया। बार-बार असफलताओं के बाद, नेहा ने एक साहसिक कदम उठाया। 

 

3 बार मिली असफलता

नेहा को एहसास हुआ कि उसका स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की आदतें उसके कीमती घंटे और मेंटल क्लेरिटी को छीन रही हैं। उन्होंने UPSC की तैयारी के दौरान उन्होंने 3 साल तक मोबाइल फोन नहीं छुआ। न सोशल मीडिया, न व्हाट्सएप उनका पूरा फोकस केवल पढ़ाई पर  रखा। नेहा का कहना है कि मोबाइल से दूरी बनाने के बाद उनका कंसन्ट्रेशन लेवल कई गुना बढ़ गया। उन्होंने मात्र 24 साल की उम्र में 960 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 569 के साथ यूपीएससी सीएसई पास किया. वह आखिरकार वह बन गई जिसका उन्होंने सपना देखा था। 

PunjabKesari

इस तरह की तैयारी 

नेहा ने NCERT से शुरुआत की फिर स्टैण्डर्ड बुक्स पढ़ीं, हर दिन का एक टाइम-टेबल बनाया और उसे ईमानदारी से फॉलो किया। उन्होंने कहा- “मैंने खुद पर भरोसा रखा और खुद को खुद से बेहतर किया।” नेहा ब्यादवाल की यह कहानी हमें सिखाती है कि कड़ी मेहनत, आत्म-नियंत्रण और स्मार्ट रणनीति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है यहां तक कि सबसे कठिन परीक्षा भी।
 

Related News