पेट दर्द (Stomach Pain): मौसम में बदलाव के कारण सेहत से जुडी परेशानिया होना आम बात है। कई बार खान-पान में बदलाव और पाचन क्रिया में गड़बड़ी की वजह से भी पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है। इसके लिए घरेलू उपाय अपना कर भी राहत पाई जा सकती है।
पेट दर्द का घरेलू उपचार (Home Treatment For Stomach Pain)
पेट दर्द की आयुर्वेदिक दवा अदरक
पेट दर्द (Pet Dard ka Ilaj) होने पर अदरक का छोटे सा टुकड़ा मुंह में डाल कर चूसने से दर्द से राहत मिलती है। नाभि पर अदरक का रस लगाने से पेट दर्द ठीक हो जाता है और पाचन क्रिया भी बेहतर हो जाती है।
पेट के दर्द में कारगर मूली
पेट दर्द होने पर मूली का सेवन बहुत अच्छा होता है। मूली पर काला नमक लगा कर खाने से दर्द ठीक हो जाता है।
पेट दर्द की दवा हींग
बच्चोें के पेट में गैस की वजह से दर्द हो तो थोड़ी-सी हींग में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे नाभि पर लगाने से पेट दर्द और गैस से छुटकारा मिलता है।
बच्चों के पेट दर्द का घरेलू उपचार तुलसी
तुलसी के 10-12 पत्तों के रस का सेवन करने से या तुलसी की चाय पीने से आराम मिलता है।
पेट में दर्द का उपाय मेथी के बीज
दही के साथ मेथी के बीज का पाऊडर मिलाकर खाने से दर्द को राहत मिलती है।
पेट दर्द का देसी उपचार मीठा सोड़ा
एसीडिटी के कारण दर्द से परेशान हैं तो 1 गिलास में थोड़ा-सा मीठी सोड़ा मिलाकर पीने से आराम मिलता है।
पेट दर्द का इलाज अजवाइन
1 चम्मच अजवाइन को तवे पर भून कर उसमें काला नमक मिला लें और इसे गुनगुने पानी के साथ खाने से दर्द ठीक हो जाता है।