26 JUNWEDNESDAY2024 2:57:57 AM
Nari

सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे सितारे, लोगों से बोले- गर्मी का बहाना छाेड़ो, मतदान करने निकलो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 May, 2024 11:44 AM
सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे सितारे, लोगों से बोले- गर्मी का बहाना छाेड़ो, मतदान करने निकलो

बॉलीवुड कलाकारों अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। राज्य की इन 13 में से छह सीट मुं‍बई की हैं। ऐसे में सितारों ने ना सिर्फ मतदान किया बल्कि अपने फैंस को भी बढ:-चढ़कर मतदान करने की अपील की। 

PunjabKesari
अक्षय कुमार ने जुहू में मतदान करने के बाद कहा- ''मैं अपने भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी। सभी भारतीयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और फिर मतदान करना चाहिए।'' भारतीय नागरिकता प्राप्त होने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया है। 

PunjabKesari

बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े फरहान अख्तर ने  कहा-  ''मेरा वोट अच्छे शासन के लिए। ऐसी सरकार जो सभी लोगों को ध्यान में रखे और हमें एक बेहतर शहर दे।'' अभिनेता-निर्माता ने लोगों, विशेष तौर पर युवाओं से मतदान करने का आग्रह किया। अख्तर ने कहा- ''मैंने किसी से सुना कि युवा लोग गर्मी की शिकायत कर रहे हैं लेकिन इतनी गर्मी तो नहीं है इसलिए घर से बाहर निकलें और वोट करें।''

PunjabKesari
 पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, श्रिया शरण और फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर सहित बॉलीवुड की अन्य कई हस्तियों ने वोट डाला। आशुतोष ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''मतदान करें क्योंकि आपके पास विकल्प है। मतदान करें क्योंकि यह आपका कर्तव्य है। मतदान करें क्योंकि यह आपका अधिकार है।'' 

PunjabKesari
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने भी फैंस से वोट डालने की अपील करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा- 'एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते इस सोमवार को अपने राइट टू वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और वोट डालना चाहिए। हमें अपनी ड्यूटी को समझना चाहिए और इस ड्यूटी को निभाना चाहिए। हमें सोच-समझकर उसे चुनना चाहिए जो देश के लिए अच्छा लीडर हो। जाइए और वोट डालने के हम सभी के अधिकार को प्रमोट करिए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mumbai Police (@mumbaipolice)


शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर कर कहा- - 'मैं आप सभी से अपील करना चाहती हूं कि जितने भी मुंबईकर हैं, जो आज वोटिंग कर सकते हैं, वो कृपया जरूर मतदान केंद्र जाएं और अपना वोट डालें। क्योंकि, वोटिंग आपका हक है और आपको अपने इस हक का पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहिए।'

Related News