22 DECSUNDAY2024 11:57:10 PM
Nari

32 हजार मोती से बना था प्रियंका का वेडिंग गाउन, लिखे गए ये 8 खास शब्द

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Jun, 2020 02:10 PM
32 हजार मोती से बना था प्रियंका का वेडिंग गाउन, लिखे गए ये 8 खास शब्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग के अलावा लव लाइफ व फैशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। फिर बात चाहे अपने कैजुअल, पार्टी या रेड कार्पेट लुक की हो, वह हमेशा ही चर्चा बटौंर लेती हैं। वहीं बात अपने वेडिंग आउटफिट की करें तो प्रियंका ने अपनी शादी के ड्रैस से एक नया ट्रैंड शुरू किया था।

प्रियंका के व्हाइट गाउन में थी ये खासियतें

क्रिश्चन व हिंदू रीति-रिवाज से हुई अपनी शादी में प्रियंका ने वेडिंग आउटफिट से लेकर, मेहंदी, लहंगा, यहां तक कि कलीरों को भी खास तरीके से डिजाइन करवाया था, जिन्होंने खूब चर्चा भी बटौरी।

Making Of Priyanka Chopra's Wedding Gown, 8 Special Words And ...

सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके वाइट वेडिंग गाउन ने बटोरीं, जिसकी खूबसूरती की चर्चा आज तक होती हैं। हिंदू रीति रिवाजों में जहां प्रियंका इंडियन डिज़ाइनर सब्यसाची के ब्राइडल जोड़े में नजर आई थीं, वहीं क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने वाइट क्रिस्‍टल्‍स गाउन को पहना था। उनके इस सफेद गाउन को अमेरिकी फैशन डिजाइनर राल्‍फ लॉरेन ने पूरे 1826 घंटों में तैयार किया था, जो पूरी तरह पर्सनलाइज्‍ड था।

Priyanka Chopra opens up about her gorgeous white bridal gown ...

खास बात तो यह थी कि उनके इस गाउन में निक जोनस के अलावा 7 और नाम लिखे गए थे। उनके गाउन में शादी की डेट से लेकर उनके मात-पिता का नाम, फैमिली, होप और कम्‍पैशन जैसे शब्‍द भी लिखे हुए थे। यही नहीं, इन 8 शब्‍दों के अलावा प्रिंयका की ड्रैस पर ‘ओम नम: शिवाय’ भी लिखा हुआ था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The bespoke gown Ralph Lauren created for Priyanka Chopra's wedding to Nick Jonas exemplifies the highest levels of exquisite, meticulous handwork. . Fifteen artisans in Mumbai, India, hand-embroidered the coat with a variety of complex techniques, from fine cording to tulle appliqués and pastiche threadwork inspired by Chantilly lace, for a total of 1,826 hours. Worked into the scrolling floral motifs were 32,000 pearlescent sequins, 5,600 seed beads, and 11,632 Swarovski crystals. The coat was closed down the front with 135 satin-covered buttons and finished with scalloping at the high-cut neck and long sleeves. The strapless column dress worn beneath was embellished with more than two million pearlescent sequins to bring a sense of shimmering dimension to the overall look. . Read more at RLMag.com. . @PriyankaChopra #PriyankaChopra #RalphLauren #PriyankaAndNick #NickJonas #RLMag #RL50

A post shared by Ralph Lauren (@ralphlauren) on Jan 2, 2019 at 5:57pm PST

बता दें कि प्रियंका के इस 75-फुट लंबे घूंघट वाले गाउन को 15 कारीगर ने मिलकर तैयार किया था, जो शांटले लेस से इंस्‍पायर्ड था। टेस्टिकल थ्रेडवर्क व ट्यूल एप्लिक तकनीक का यूज करके इस गाउन में 32000 पर्लसेंट सीक्‍वेंस, 5600 सीड बीड्स (बीज मोती) 11632 स्‍वारोस्‍की क्रिस्‍टल्‍स का बारीक काम था। वहीं, गाउन के हाई नेक ओवरकोट पर 135 साटन के बटन थे।

 

इतना ही नहीं, निक के सूट पर प्रियंका के वेडिंग गाउन की एक लेस लगाई गई थी, 'माई जान' लिखा हुआ था। इस ड्रेस में न केवल उनकी प्रेम कहानी शामिल है बल्कि भारत के प्रति उनका लगाव और भगवान शिव के लिए उनकी भक्ति तक सुंदर समागम भी है।

NBT

3720 घंटे में बनकर तैयार हुआ था रेड लहंगा

कन्‍नौज रोज रेड कलर के इस लहंगे को फैशन डिजाइनर सब्यसांची मुखर्जी ने डिजाइन किया था, जिसे बनाने में करीब 3720 घंटे लगे थे। इसकी जानकारी फैशन डिजाइनर सभ्यसाची मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए दी थी। सभ्यासाची ने बताया था कि इस लहंगे को कोलकता के 110 कारिगरों ने तैयार किया है, जिसपर हैंड एंब्रॉयडरी की गई है। साथ ही इसमें हैंड कट ऑर्गेंजा फ्लावर, सिअम-रेड क्रिस्टल्स काम काम किया गया है।

प्रियंका के कलीरें भी थे खास

सिर्फ शादी का लहंगा ही नहीं प्रियंका के कलीरे भी बेहद खास तरीके से डिजाइन्स किए गए थे।मृणालिनी चंद्रा द्वारा तैयार किए गए इस गोल्ड पर्सनलाइज्ड कलीरो में क्रॉस व त्रिशूल बना हुआ है, जो क्रिस्‍चन और हिंदू धर्म का प्रतीक है।

PunjabKesari

साथ ही इसमें फिल्म 'ब्यूटी ऐंड द बीस्ट' में मिस्टर चिप पॉट्स के किरदार का सिम्बल भी था, जो निक की फिल्म का एक किरदार है। इसके अलावा कलीरों में ग्रीस का एक सिम्‍बल भी थी। दरअसल, ग्रीस ही वह जगह थी जहां पर निक ने प्रियंका को प्रपोज किया था। 

PunjabKesari, प्रियंका चोपड़ा कलीरा इमेज, कलीरा इमेज

Related News