23 DECMONDAY2024 4:20:10 AM
Nari

Sunday Special: इवनिंग स्नैक्स में आज ट्राई करें Corn sooji Balls की ये रेसिपी

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 09 Jun, 2024 01:54 PM
Sunday Special: इवनिंग स्नैक्स में आज ट्राई करें Corn sooji Balls की ये रेसिपी

नारी डेस्क: चटपटा और टेस्टी खाना हर किसी को पसंद होता है, खासतौर पर संडे के दिन हर कोई अपने घर कुछ न कुछ नया जरूर बनाता है। ऐसे में अगर आप भी आज के दिन अपनी फैमिली के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहती हैं तो हम आपके लिए सूजी कॉर्न बॉल्स की ये बेहद स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बड़े हो या बच्चे सब बहुत चाव से खाते हैं। ये खाने में बेहद हल्के होते हैं और इसे खाने से किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता। चलिए अब जानते हैं इसकी रिपे के बारे में -

PunjabKesari

सामग्री 

ब्रेड क्रंब्स - 1 कप
सूजी - 1 कप
कॉर्न के दाने - 3 बड़े चम्मच उबले हुए
दूध - 1 कप
पनीर - आधा कप
तेल - तलने के लिए
धनिया पत्ती - बारीक कटी हुई
नमक - स्वादानुसार
मैदा - 1/2 कप
चाट मसाला - 1/2 चम्मच
गरम मसाला पाउडर – 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ऑप्शनल

PunjabKesari

विधि 

- सबसे पहले कड़ाही को गैस पर रखें। इसमें थोड़ा सा तेल डालकर गरम करें।
- अब सूजी डालकर सुनहरी भूरी होने तक भूनें। अब इसमें दूध डाल दें और थोड़ी देर तक पकाएं।
- सूजी ड्राई हो जाए तो इसमें उबली हुई मकई के दाने, पनीर, हरी मिर्च, गरम मसाला, काली व लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नमक, धनिया पत्ती डालकर चलाएं।
- अब गैस बंद कर दें। मिश्रण को एक साफ बाउल में निकाल दें। थोड़ी देर इसे ठंडा होने दें।
- अब इससे छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। मैदे में थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर, नमक और पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें।
- एक प्लेट में ब्रेड क्रंब्स रख दें। इस घोल में बॉल्स को डुबाएं। इन्हें ब्रेड क्रंब्स पर रखकर अच्छी तरह से परत चढ़ाएं।
- एक पैन में बॉल्स को डीप फ्राई करने के लिए तेल डालें। जब अच्छी तरह से तेल गरम हो जाए तो इसमें एक साथ 5-6 बॉल्स डालकर तलें।
- जब ये सुनहरी भूरी हो जाएं तो प्लेट में निकालते जाएं। सभी बॉल्स को ऐसे ही तल लें। तैयार है कुरकुरे कॉर्न-सूजी बॉल्स।


 
 

Related News