19 JANMONDAY2026 7:28:57 PM
Nari

45 की उम्र में भी श्वेता तिवारी का ग्लैमरस अंदाज, नए लुक में सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 19 Jan, 2026 04:30 PM
45 की उम्र में भी श्वेता तिवारी का ग्लैमरस अंदाज, नए लुक में सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

नारी डेस्क:  टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जब भी अपनी नई तस्वीरें शेयर करती हैं, सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। देसी हो या वेस्टर्न लुक, हर अंदाज में वह लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में सामने आई उनकी नई तस्वीरों में वह इतनी ग्लैमरस नजर आईं कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

उम्र सिर्फ एक नंबर साबित कर रहीं श्वेता तिवारी

45 साल की श्वेता तिवारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फिटनेस और स्टाइल से उम्र को मात दी जा सकती है। लेटेस्ट फोटोशूट में वह आगे से स्लिट कट वाली स्कर्ट पहनकर नजर आईं, जिसमें वह 25 साल की युवती जैसी दिख रही हैं। उनकी अदाएं और कॉन्फिडेंस देखकर फैंस हैरान रह गए।

PunjabKesari

लॉन्ग स्कर्ट और टॉप में दिखा स्टाइलिश अंदाज

श्वेता इस फोटोशूट में लाइलेक कलर की लॉन्ग स्कर्ट और मैचिंग टॉप में दिखाई दीं। इस आउटफिट को मशहूर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट विक्टर और सोहेल ने स्टाइल किया है। आउटफिट को विक्टर रॉबिन्सन लेबल से चुना गया, जिसमें बिना ज्यादा तामझाम के भी श्वेता का लुक बेहद खास लग रहा था।

मोतियों और स्टोन से सजी खूबसूरत ड्रेस

श्वेता की स्कर्ट-टॉप साटन फैब्रिक से बनी है, जिसके ऊपर नेट का फैब्रिक लगाया गया है। इस नेट पर सफेद मोतियों और सेक्विन स्टोन से सुंदर डिजाइन किया गया है।

PunjabKesari

छोटे मोतियों से जालीदार पैटर्न

बड़े मोतियों को सीधी लाइनों में लगाया गया इस डिजाइन से आउटफिट में एलिगेंस और ग्लैमर दोनों नजर आए।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा पति से क्यों अलग रह रही हैं? जानिए पूरी सच्चाई

स्लिट कट स्कर्ट ने बढ़ाया ग्लैम फैक्टर

स्कर्ट को पेंसिल स्कर्ट स्टाइल में डिजाइन किया गया है और उसमें थाई-हाई स्लिट कट दिया गया है, जिससे लुक और भी बोल्ड लग रहा है। वहीं टॉप को फुल स्लीव्स चोली स्टाइल में रखा गया है। नेट की स्लीव्स न सिर्फ आरामदायक हैं बल्कि स्टाइल को भी और निखारती हैं। इस लुक में श्वेता के टोन्ड एब्स उनकी शानदार फिटनेस भी दिखा रहे हैं।

जूलरी और मेकअप रखा सिंपल

आउटफिट में पहले से ही काफी मोती और स्टोन लगे होने की वजह से श्वेता ने जूलरी को मिनिमल रखा। उन्होंने एक खूबसूरत ट्रायंगल डिजाइन वाला चोकर पहना और सिल्वर हील्स के साथ लुक को पूरा किया। मेकअप की बात करें तो उन्होंने सटल मेकअप, ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक और नेचुरल बेस चुना, जिससे उनका चेहरा और भी निखर कर सामने आया।

PunjabKesari

आप भी ले सकती हैं श्वेता के लुक से इंस्पिरेशन

अगर आप किसी पार्टी या खास मौके के लिए ऐसा लुक चाहती हैं, तो श्वेता के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।

साटन फैब्रिक चुनें

ऊपर नेट और मोतियों का काम करवाएं

अपनी स्किन टोन के हिसाब से कलर चुनें

जूलरी कम रखें और मेकअप हल्का रखें

इस तरह आपकी ड्रेस भी एलिगेंट और स्टाइलिश लगेगी।

PunjabKesari

श्वेता तिवारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सही फिटनेस, आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ उम्र मायने नहीं रखती। उनका यह लुक महिलाओं के लिए फैशन और फिटनेस दोनों का बेहतरीन उदाहरण है।  

Related News