
नारी डेस्क: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ सालों से वह अपने पति निखिल नंदा से अलग रहकर मुंबई में अपने मायके यानी पिता अमिताभ बच्चन के घर में रहती हैं। इसके चलते अक्सर सवाल उठते हैं कि क्या उनके रिश्ते में कोई दरार है और क्यों वे अपने पति के साथ नहीं रहतीं। आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।
श्वेता और निखिल की शादी और शुरुआती जीवन
श्वेता बच्चन ने साल 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। निखिल दिल्ली के रहने वाले हैं, इसलिए शादी के बाद श्वेता दिल्ली चली गईं और पति के साथ वहीं रहने लगीं। निखिल की बड़ी कंपनी है और उनके परिवार की जिम्मेदारियां भी काफी थीं। शादी के कुछ सालों बाद श्वेता ने दिल्ली छोड़कर मुंबई में अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ रहना शुरू कर दिया। उनके दोनों बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा भी अपने नाना के घर मुंबई में रहते हैं।
तलाक नहीं, सिर्फ अलगाव
कई लोग सोचते हैं कि श्वेता ने निखिल से तलाक ले लिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। श्वेता और निखिल आज भी शादीशुदा हैं, बस दोनों अलग-अलग शहरों में रहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती थीं। मुंबई में रहकर वह लेखिका बनना और अपना करियर बनाना चाहती थीं, जो कि दिल्ली में रहकर उनके लिए मुश्किल था। इसलिए उन्होंने अपने पिता के घर मुंबई में रहने का निर्णय लिया।
पति का सपोर्ट और आपसी सहमति
श्वेता के इस निर्णय में निखिल नंदा ने उनका पूरा साथ दिया। दोनों अपने-अपने काम और जिम्मेदारियों की वजह से अलग शहरों में रहते हैं। श्वेता अक्सर दिल्ली आती-जाती रहती हैं। निखिल भी मुंबई आते रहते हैं। दोनों अपने वैवाहिक जीवन के बारे में प्राइवेट रहते हैं और खुलकर बात नहीं करते। फिर भी परिवार के संबंध अच्छे हैं और वे परिवार की पार्टियों और खास मौकों पर एक साथ दिखाई देते हैं।
अफवाहों का सच
श्वेता और निखिल के अलग रहने को लेकर कई बार अफवाहें उड़ती रही हैं। कुछ लोग मानते हैं कि श्वेता का तलाक हो चुका है या उनके रिश्ते में दरार आ गई है। लेकिन यह सब महज अफवाहें हैं। इन बातों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। श्वेता इन अफवाहों पर कम ही बोलती हैं और अपना ध्यान परिवार और काम पर रखती हैं।
श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा का रिश्ता मजबूत और शादीशुदा है। वे अपने काम और जीवनशैली की वजह से अलग शहरों में रहते हैं। श्वेता इस समय अपने परिवार और अपने करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं, और उनके रिश्ते में किसी तरह की दरार की बात सिर्फ अफवाह है।