इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लाता ही रहता है। ऐप ने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस और ऑडियंस इंगेजमेंट के लिए नई फीचर की घोषणा की है, जिसके तहत अब आप पब्लिक रील्स आसानी से Download कर सकते हैं। यानी कि अब थर्ड पार्टी की जगह आप रील्स को सीधा अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं।
इस शानदार फीचर की घोषणा इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में की है। इससे पहले सीधे पब्लिक अकाउंट पर रील्स को शेयर करने की अनुमति नहीं थी यूजर्स को अपनी स्टोरी में या चैट के माध्यम से इसे सेव करना होता था। इस नए फीचर के बाद रील्स को आसान से डाउनलोड किया जा सकता है।
एडम मोसेरी ने नए फीचर की घोषणा करते हुए लिखा- कंपनी प्लेटफॉर्म पर नई सुविधा शुरू कर रही है, जो यूजर्स को पब्लिक अकाउंट से रील्स डाउनलोड करने की अनुमति देगी। यानी यूजर्स केवल पब्लिक अकाउंट की रील्स को ही डाउनलोड कर सकेंगे।एप यूजर्स को रील्स को सेव करने की सुविधा भी देता है, जो सेव किए गए रील्स टैब में दिखाई देती हैं।बता दें कि रील्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन केवल US के यूजर्स के लिए उप्लब्ध है. धीरे-धीरे कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी।
रील्स को इस तरह करें डाउनलोड
-सबसे पहले उस रील को खोलें जिसे डाउनलोड करना है।
-स्क्रीन के राइट साइड एक शेयर का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप कर दें।
-एक मेन्यू ओपन होने के बाद स्क्रॉल करें आगे जाकर Add To Story का विकल्प मिलेगा।
- अब रील को स्टोरी के लेआउट में एडजस्ट करें फिर ऊपर दिए गए थ्री डॉट बटन पर टैप करें।
-इसमें आपको सेव का विकल्प मिलेगा, इस पर टैप कर दें।
-इसके बाद यह रील आपके फोन गैलरी में साउंड के साथ सेव हो जाएगी।
-रील्स को केवल तभी डाउनलोड किया जा सकता है जब उन्हें पब्लिक अकाउंट से शेयर किया गया हो