22 DECSUNDAY2024 11:39:15 PM
Nari

गोल्डन ड्रेस में देवर की प्री-वेडिंग में छाई श्लोका, दिखाई दिलकश अदाएं

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Mar, 2024 05:25 PM
गोल्डन ड्रेस में देवर की प्री-वेडिंग में छाई श्लोका, दिखाई दिलकश अदाएं

अंबानी परिवार की औरतें फैशन के मामले में बी-टाउन हसीनाओं को टक्कर देती हुई दिखती हैं। कोई पार्टी हो या खास इवेंट अंबानी फैमिली की सारी खूबसूरत लेडीज का लुक देखने वाला होता है। वहीं इन दिनों तो वैसे भी परिवार जामनगर में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग अटैंड करने पहुंचा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अंबानीज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। इसी बीच श्लोका अंबानी का प्री-वेडिंग से दूसरा लुक सामने आया है जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

श्लोका अंबानी ने प्री-वेडिंग के दूसरे दिन मनीष मल्हौत्रा का आउटफिट पहना। ऑफ शॉल्डर गोल्डन और मल्टी ब्लाउज में वह काफी प्यारी लगी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैवी लहंगा कैरी किया। 

PunjabKesari

लहंगे के साथ श्लोका ने डायमंड ज्वेलरी पहनी। नेकलेस, मैचिंग मांगटीका और कानों में ईयरकफ ईयररिंग्स अंबानी बहु पर खूब जचे। 

PunjabKesari

डॉर्क मेकअप और बालों में पोनी बनाकर श्लोका ने अपना लुक कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

रेड गाउन में भी दिखी गॉर्जियस 

वहीं देवर की प्री-वेडिंग के पहले दिन श्लोका ने थ्री-डी वर्क वाला ऑफ शॉल्डर गाउन पहना था। इसके साथ डायमंड नेकलेस, छोटे-छोटे ईयररिंग्स कैरी किए थे। उनका यह लुक भी फैंस ने काफी पसंद किया था। 

परिवार संग दिए  पोज 

इस दौरान श्लोका ने अपने परिवार संग भी जमकर पोज दिए थे। पति आकाश अंबानी, ससुर मुकेश और सास नीता के साथ वह काफी खुश नजर आई थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

Related News