13 OCTSUNDAY2024 3:43:58 PM
Nari

राहुल मिश्रा की रेड-पिंक फ्लॉरल ड्रेस में छाई Shehnaaz Gill, कातिलाना अंदाज से लूटी वाहवाही

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Oct, 2023 05:21 PM
राहुल मिश्रा की रेड-पिंक फ्लॉरल ड्रेस में छाई Shehnaaz Gill, कातिलाना अंदाज से लूटी वाहवाही

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही है। पंजाब की कैटरीना कैफ की हर ड्रेस फैंस को काफी पसंद आती है। हाल ही में शहनाज ने अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान रेड पिंक कलर की फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी। आपको बता दें कि एक्ट्रेस के द्वारा पहनी गई यह ड्रेस राहुल मिश्रा ने डिजाइन की थी। 

'थैंक यू फॉर कमिंग' की प्रमोशन के दौरान शहनाज ने रेड पिंक कलर  की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। उनकी आउटफिट पर बने हुए फूल और शिमरी डिटेलिंग एक्ट्रेस की लुक पर चार-चांद लगा रही थी। 

PunjabKesari

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट मनीषा मेलवानी की मदद से शहनाज ने अपने लुक को निखारने के लिए मैचिंग फ्लॉवर शेप्ड स्टेटमेंट ईयररिंग्स, मैचिंग रिंग औल हील्स कैरी की थी।

PunjabKesari

मेकअप आर्टिस्ट सबा खान की मदद से शहनाज ने आंखों पर न्यूड आईशैडो, काजल लैशेज, विंग्ड आईलाइनर के साथ हाइलाइट्ड चिक्स और न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपना मेकअप कंप्लीट किया था।

PunjabKesari

हेयर स्टाइलिस्ट बलजीत चीमा की मदद से एक्ट्रेस ने बालों में हल्के कर्ल करवाकर बालों को खुला रखा था।  

PunjabKesari

ऑवरऑल  लुक में शहनाज काफी सुंदर लग रही थी। 

 


 

Related News