22 DECSUNDAY2024 2:07:31 PM
Nari

" कोई तो इसे रोक लो..." शहनाज गिल ने अपनी बैक फ्लॉन्ट कर फैंस को बना दिया दीवाना

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Nov, 2024 04:53 PM

नारी डेस्क:  बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल को भला आज किसी पहचान की क्या जरूरत है। कभी अपने फैटी लुक को लेकर ट्रोल होने वाली ये एक्ट्रेस अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं। उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने अच्छे- अच्छों को हैरान कर दिया था। अब पंजाब की कैटरीना ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से  फैन्स का ध्यान खींचा है, जिसमें वह अपनी टोन्ड बैक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर की गई यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिससे उनके फॉलोअर्स उनकी शानदार काया को देखकर दंग रह गए। तस्वीर में शहनाज एक शानदार आउटफिट पहने नजर आ रही हैं, जो उनकी पीठ को उभार रहा है। वह एक स्टाइलिश पिंक क्रॉप टॉप में अपनी टोन्ड बैक एब्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं, जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया है। उन्होंने अपनी प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करते हुए मेकअप लाइट ही रखा। 

PunjabKesari
इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस के कमेंट की बौछार आ गई है। एक यूजर ने लिखा- "ओए होए कोई तो रोक लो।" दूसरे ने लिखा- "हाए ये कमर।" तीसरे यूजर ने कमेंट किया- "आपकी आंखों में वो चमक है।" 'किसी का भाई किसी की जान' की अभिनेत्री ने पहले प्रशंसकों को अपने नाश्ते की झलक दिखाई थी। उन्होंने हरी चटनी और दही के साथ परोसे गए प्लेट में पराठे की तस्वीर पोस्ट की। गिल ने पैनकेक जैसे दिखने वाले स्लाइस की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसके ऊपर चीनी या शहद की चाशनी और ताजे फल की एक बूंद डाली गई।

PunjabKesari

काम के लिहाज से, शहनाज़ गिल सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो "बिग बॉस 13" में दिखाई देने के बाद एक लोकप्रिय नाम बन गईं, जहां वह तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद, अभिनेत्री ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, क्योंकि वह कई संगीत वीडियो में नज़र आईं। 2023 में, उन्होंने सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जहां उनकी जोड़ी राघव जुयाल के साथ बनाई गई थी। वह एकता कपूर और रिया कपूर द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट "थैंक यू" में भी नज़र आईं। शहनाज़ गिल को हाल ही में राज शांडिल्य की फ़िल्म "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" में देखा गया था। 

Related News