05 DECFRIDAY2025 1:50:03 PM
Nari

ये था शेफाली जरीवाला की दमकती त्वचा का राज, ऐसे रखती थी खुद को जवां

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 Jun, 2025 01:33 PM
ये था शेफाली जरीवाला की दमकती त्वचा का राज, ऐसे रखती थी खुद को जवां

नारी डेस्क:  शेफाली जरीवाला अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए हमेशा से ही फैंस के बीच चर्चित रही हैं। 90 के दशक में ‘कांटा लगा’ जैसे हिट म्यूजिक वीडियो से लेकर बिग बॉस 13 तक, उनकी खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेफाली की जवां और दमकती त्वचा का राज उनके ब्यूटी रूटीन और खास घरेलू स्क्रब में छुपा है? इस आर्टिकल में जानिए कैसे शेफाली अपनी स्किन की देखभाल करती थीं और आप भी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी त्वचा को बना सकते हैं स्वस्थ और निखरी।

 बेबी ऑयल से गहरा क्लीनिंग

शेफाली मेकअप रिमूवल के लिए कैमिकल-फ्री बेबी ऑयल का इस्तेमाल करती थीं, जो त्वचा को गहराई से साफ करता है। इससे न सिर्फ पिंपल्स और दाग-धब्बे दूर होते हैं, बल्कि त्वचाशुष्कता और रूखापन भी खत्म हो जाता है। रिंस करने पर त्वचा मुलायम, नमी से भरपूर और झुर्रियों से भी मुक्त दिखती है।

PunjabKesari

 एक लाइन में खुद को सजाना पसंद

दिनभर भारी मेकअप करने के बजाय, शेफाली सिर्फ आंखों पर काजल लगाती थीं। इससे उनकी आंखों में चमक रहती थीं और उनका लुक प्राकृतिक और फ्रेश महसूस होता था ।

 घरेलू स्क्रब: चीनी या शहद मिला तेल

उनके स्किनकेयर में सबसे खास था मां का बनाया स्क्रब- नारियल या बादाम तेल में चीनी या शहद मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब किया जाता है। इससे त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं, दाग-धब्बे, झाई, पिंपल्स व सन टैन हट जाते हैं, और त्वचा लम्बे समय तक नमी से हाइड्रेट रहती है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  Alia Bhatt की स्किनकेयर रूटीन से पाएं चमकदार और निखरी हुई त्वचा

 सुबह का नुस्खा: गुनगुना पानी

स्वस्थ त्वचा के लिए शेफाली दिन की शुरुआत 1 लीटर गुनगुने पानी से करती थीं। यह शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखता है, पाचन में मदद करता है और ज़हर–टॉक्सिन को बाहर निकालकर चेहरे पर नैचरल ग्लो देता है।

PunjabKesari

 रात का संपूर्ण पोषण

शेफाली रात में सोने से पहले स्किन को गहराई से पोषित करती थीं- मेकअप रिमूव करना उनके रूटीन का हिस्सा था, और फिर मॉइस्चराइज़र और नाइट क्रीम लगाना कभी नहीं भूलती। यह स्किन को रात भर नमी और पोषण देता है, जिससे सुबह मुलायम और ब्राइट त्वचा जागती है।

शेफाली जरीवाला की खूबसूरती का राज़ महंगी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नहीं, बल्कि सरल और नैचरल घरेलू उपायों में है। नियमित स्क्रब, हाइड्रेशन, सही पोषण और रात की देखभाल ने उनकी स्किन को हमेशा जवां और ग्लोइंग रखा है। अगर आप भी उनकी तरह बेबी‑सॉफ्ट और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं, तो ये उपाय जरूर अपनाएं।
  

  

Related News