
बिग बाॅस ओटीटी के घर में आए दिन खूब सारे हंगामे देखने को मिल रहे हैं। वहीं शमिता और राकेश बापट की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। दोनों दोस्ती से ज्यादा का रिश्ता शेयर कर रहे हैं पर अब लग रहा है कि उनके कनेक्शन को किसी की नजर लग गई है। जी हां, बीते एपिसोड में शमिता और राकेश के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं। वहीं शमिता इस बात से काफी अपसेट हैं।

दरअसल, शमिता को राकेश का दिव्या से बात करना पसंद नहीं है। वह उन्हें बार-बार दिव्या से बात करने को लेकर टोकती रहती हैं। जिस वजह से राकेश काफी इरिटेट हो गए। उन्होंने शमिता को कहा कि वो उन्हें कंट्रोल करने कोशिश कर रही है। जिसके बाद दोनों के बीच बहस शरू हो जाती है। इस दौरान शमिता कहती हैं, 'मैं आपको सच में पसंद करती हूं इसलिए आपको अपना हाथ पकड़ने देती हूं, गालों पर किस करने देती हीं।'
वह आगे कहती हैं कि उन्होंने कभी उनके साथ गेम नहीं खेला। वो दिल से उन्हें पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा, 'मेरे पिछले रिलेशनशिप में मुझे कभी स्पेशल फील नहीं करवाया गया। तभी मैं लंबे समय से सिंगल हूं पर अब मैं सच में तुम्हारी केयर करती हूं। इसलिए तुम्हें बचाने के लिए अपने घर से आया लेटर बिना पढ़े फाड़ दिया।' शमिता की इस बात पर राकेश कहते हैं, 'अगर उन्होंने लेटर फाड़ा है तो वो उन्हें ताना नहीं दे।'

दोनों के बीच हुई इस जबरदस्त लड़ाई के बाद शमिता वाॅशरूम में खुद को बंद करके रोने लगती हैं। लड़ाई के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ गेम खेलने से भी मना कर देते हैं। दोनों अब आपस में बात भी नहीं कर रहे हैं और न ही एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं। दोनों के बीच में आई दरार को देख फैंस बेहद निराश हो गए हैं। अब देखना यह है कि दोनों के बीच फिर से प्यार भरी बाॅन्डिंग देखने को मिली या फिर हमेशा के लिए उनका कनेक्शन टूट जाएगा।