कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक पिछले साल के मुकाबले कई रिकाॅर्ड तोड़ मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस बीच कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक घोषणा की है। उन्होंने कोविडशील्ड वैक्सीन की कीमत को लेकर ऐलान किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब राज्य सरकारों के लिए कोविडशील्ड वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 400 रुपए और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपए होगी। इसके साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि भारत सरकार के निर्देशों के बाद ही हमने यह घोषणा की है।
कहा जा रहा है कि अगले दो महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ा दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने भारतीय वैक्सीन की दामों की विदेशी वैक्सीन के दामों से तुलना की। सीआईआई के मुताबिक अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए, रूसी वैक्सीन की कीमत 750 रुपए और चीनी वैक्सीन की कीमत 750 रुपए है।