24 MARMONDAY2025 11:01:53 PM
Nari

सीरम इंस्टीट्यूट ने तय की Covishield वैक्सीन की कीमत, जानिए कितने में मिलेगी प्रति डोज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Apr, 2021 03:30 PM
सीरम इंस्टीट्यूट ने तय की Covishield वैक्सीन की कीमत, जानिए कितने में मिलेगी प्रति डोज

कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक पिछले साल के मुकाबले कई रिकाॅर्ड तोड़ मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस बीच कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक घोषणा की है। उन्होंने कोविडशील्ड वैक्सीन की कीमत को लेकर ऐलान किया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक अब राज्य सरकारों के लिए कोविडशील्ड वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 400 रुपए और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपए होगी। इसके साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि भारत सरकार के निर्देशों के बाद ही हमने यह घोषणा की है।

PunjabKesari

कहा जा रहा है कि अगले दो महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ा दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने भारतीय वैक्सीन की दामों की विदेशी वैक्सीन के दामों से तुलना की। सीआईआई के मुताबिक अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए, रूसी वैक्सीन की कीमत 750 रुपए और चीनी वैक्सीन की कीमत 750 रुपए है।

Related News