23 DECMONDAY2024 1:01:28 AM
Nari

सोहेल संग तलाक पर तोड़ी सीमा सजदेह ने चुप्पी, बोली - 'मुझे डर लग रहा था कि मैं सही...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Oct, 2023 04:05 PM
सोहेल संग तलाक पर तोड़ी सीमा सजदेह ने चुप्पी, बोली - 'मुझे डर लग रहा था कि मैं सही...'

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर ने साल 1998 में सीमा सजदेह संग शादी रचाई थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और कपल ने पिछले साल तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर दिया था। सोहेल के साथ तलाक लेना सीमा के लिए आसान नहीं था इसके बाद उन्होंने कई बातें सुनी लेकिन कभी भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब हाल ही में सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखी है और तलाक की बात पर भी जवाब दिया है। 

इंटरव्यू में खोली सीमा ने दिल की बात 

सीमा सजदेह ने एक नामी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'भारतीय संस्कृति में तलाक हमेशा ही एक कलंक की तरह जुड़ा रहता है, तलाक के बाद मुझे काफी भला बुरा कहा गया। कई लोगों ने उन्हें जज करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ग्रोथ के लिए सोहेल खान और उनके परिवार का इस्तेमाल किया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है और लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं। लेकिन वाकई में जो लोग अच्छे थे उन्होंने मुझे समझा और मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी।' 

PunjabKesari

'मुझे डर लगा रहा था'

आगे सीमा ने कहा कि - 'मैं अपनी लाइफ के उस मोड़ पर थी जहां मुझे मेरे बच्चे और शादी में से को चुनना था मेरा बेटा निर्वान उस रास्ते पर जा रहा था जिससे मुझे डर लग रहा था। एक दिन मैं सोकर उठी और मैंने सोचा कि अब कुछ करना होगा। हमारे बीच रोज झगड़े होते थे जिसका असर बेटे पर हो रहा था जब वो यूनिवर्सटी पढ़ने गया तो उसमें मुझे कहा कि मां आप आगे बढ़ सकती हो।'  

PunjabKesari

आगे बढ़ने का लिया फैसला 

'अपने बेटे की मर्जी जानने के बाद मैंने लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया। सच बताऊं तो सिर्फ कागजी कार्रवाही ही थी असल में हम पहले ही अलग हो चुके थे।' 

कपल के हैं दो बेटे 

आपको बता दें कि सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं निर्वाण और योहान। कपल ने बीते साल 2022 में दिसंबर महीने ऑफिशियली तलाक ले लिया था। दोनों के अलग होने की खबरें उस समय सामने आई जब सीमा और सोहेल खान को नेटफ्लिक्स के द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में अलग-अलग रहते हुए दिखाया गया था।

PunjabKesari
 

Related News