06 JANMONDAY2025 8:16:10 AM
Nari

सूट में हमेशा क्लासी और कम्फर्टेबल दिखती हैं कैटरीना, देखें मिसेज कौशिक के बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Nov, 2024 01:13 PM
सूट में हमेशा क्लासी और कम्फर्टेबल दिखती हैं कैटरीना, देखें मिसेज कौशिक के बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स

नारी डेस्क: कैटरीना कैफ ने एक बार फिर अपने शानदार अंदाज से हमारा दिन बना दिया। वह आज सुबह  कैजुअल फिट से अलग,एक खूबसूरत पीले रंग के सूट में एयरपोर्ट पर नजर आई। इस इजी ब्रीजी कुर्ते के साथ उन्होंने प्लाजो पेयर किया था। । वह बिना किसी तामझाम के सिर्फ स्टनिंग जूती पहने नजर आईं। 

PunjabKesari
कैटरीना कैफ कैटरीना कैफ का एयरपोर्ट स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहता है। उनका लुक अक्सर क्लासी, कम्फर्टेबल और ट्रेंडी होता है। तो चलिए आज हम आपको उनके बेहतरीन एयरपोर्ट सूट लुक्स की लिस्ट दिखाते हैं, जो आपको फैशन इंस्पिरेशन दे सकते हैं। 

 

PunjabKesari
व्हाइट चिकनकारी सूट

कैटरीना ने व्हाइट चिकनकारी कुर्ता और पलाज़ो के साथ एयरपोर्ट पर एथनिक लुक कैरी किया था। उन्होंने इसे मोजरी और सिंपल ज्वेलरी के साथ पेयर किया, जिससे यह लुक एलिगेंट और कम्फर्टेबल लग रहा था।  

PunjabKesari
पेस्टल कलर सूट

 पेस्टल पिंक सूट में कैटरीना का लुक एयरपोर्ट पर काफी खूबसूरत और रिफ्रेशिंग था। उन्होंने इसे न्यूड मेकअप और फ्लैट सैंडल्स के साथ स्टाइल किया था।  

PunjabKesari
फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल कुर्ता और पलाज़ो में कैटरीना का लुक एयरपोर्ट के लिए एकदम परफेक्ट था।  उन्होंने इसे खुले बालों और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ पेयर किया था।  

PunjabKesari
कॉटन सूट लुक

एयरपोर्ट पर अक्सर कैटरीना हल्के और ब्रेथेबल कॉटन सूट्स पहनती हैं।  यह लुक न केवल आरामदायक होता है बल्कि सफर के लिए बिल्कुल सही है।  

PunjabKesari
गुलाबी सूट  

कैटरीना ने गुलाबी रंग के कुर्ते और सलवार में एथनिक लुक को बहुत ही सिंपल और ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया था।कुर्ते में एक खूबसूरत नेक और फ्लेयर्ड कट-आउट स्लीव्स भी थी। लाल रंग का दुपट्टा पूरे आउटफिट को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।


कैसे करें इन लुक्स को मैनेज

-ट्रैवलिंग के लिए हमेशा ऐसे कपड़े चुनें जो हल्के और आरामदायक हों।  

-फ्लैट सैंडल्स या मोजरी आपके लुक को कंप्लीट करने के साथ कम्फर्टेबल भी बनाते हैं।  

-एयरपोर्ट लुक के लिए न्यूड और नैचुरल मेकअप पर फोकस करें।  

-छोटे झुमके, घड़ी, या एक सिंपल बैग आपके लुक को क्लासी बनाते हैं।  

कैटरीना के ये एयरपोर्ट लुक्स एथनिक फैशन को मॉडर्न तरीके से पेश करते हैं। आप इनसे प्रेरणा लेकर अपने स्टाइल को निखार सकते हैं।
 

Related News