22 DECSUNDAY2024 9:28:12 PM
Nari

दिवाली से पहले केदारनाथ धाम पहुंची सारा,  साधु- संतों के साथ बैठकर किया हवन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Oct, 2024 03:31 PM
दिवाली से पहले केदारनाथ धाम पहुंची सारा,  साधु- संतों के साथ बैठकर किया हवन

नारी डेस्क: यह बात तो किसी से नहीं छिपी है कि सारा अली खान भगवान शिव की कितनी बड़ी भक्त हैं। वह मौका लगते ही बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंच जाती है। वह वह साल में कम से कम एक बार प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जरूर जाती हैं। दिवाली से पहले वह भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच गई हैं।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


सारा अली खान को दुनिया भर में घूमना बहुत पसंद है। हाल ही में उन्होंने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह केदारनाथ धाम में खड़ी दिखाई दे रही है। बाबा की भक्ति में लीन सारा ने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा- जय श्री केदार , मंदाकिनी का बहना..आरती की आवाज, एक दूधिया सागर, बादलों के पार अगली बार तक। 

PunjabKesari

पहली तस्वीर में सारा सिर पर दुपट्टा लिए केदार धाम के बाहर खड़ी है। एक अन्य तस्वीर में वह भगवान की भक्ति में डूबी नजर आई। एक तस्वीर में सैफ अली खान की लाडली साधु- संतों के साथ हवन करती दिखाई दी। ठंड के कारण उन्होंने काफी भारी कपड़े पहने हुए थे। 

PunjabKesari
एक वीडियो में सारा मुंह ढक कर वहां के लोकल बाजार में घुमती दिखाई दी, ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके। इस तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारा ने अपनी यात्रा में कितने मजे किए हैं। बता दें कि सारा को केदारनाथ धाम से बेहद लगाव है वह सालों से यहां बाबा के दर्शन करने आती है। 

Related News