22 DECSUNDAY2024 10:45:12 PM
Nari

कोरोना की चपेट में आए संजय लीला भंसाली, खुद को किया होम क्वारंटाइन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Mar, 2021 04:27 PM
कोरोना की चपेट में आए संजय लीला भंसाली, खुद को किया होम क्वारंटाइन

देशभर में कोरोना वायरस का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि इस वायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी शुरू कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी केस बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कोरोना का शिकार हो गए हैं। वहीं अब बाॅलीवुड इंडस्ट्री से खबर सामने आई है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। खबरों की मानें तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 

PunjabKesari

होम क्वारंटाइन हुए संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को रोक दिया गया है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद संजय लीला भंसाली ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। 

PunjabKesari

रोकी गई फिल्म की शूटिंग

सूत्रों के मुताबिक संजय लीला भंसाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे लेकिन उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली से पहले रणबीर कपूर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल एक्टर अभी क्वारंटाइन में हैं। वहीं रणधीर कपूर का कहना है कि वह ठीक नहीं है लेकिन इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि उसे कोरोना कैसे हुआ है।

Related News