23 DECMONDAY2024 7:32:23 AM
Nari

पूनम पांडे के आरोपों पर सैम बॉम्बे ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'मुझे 4 साल तक प्रताड़ित किया गया...'

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Mar, 2022 01:40 PM
पूनम पांडे के आरोपों पर सैम बॉम्बे ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'मुझे 4 साल तक प्रताड़ित किया गया...'

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में नजर आ रही हैं, जिसे ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है। शो के कंटेस्टेंट आए दिन कोई न कोई खुलासे कर चर्चा में रहते हैं। वहीं, पूनम पांडे ने हाल ही में एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे (Sam Bombay) पर कई आरोप लगाए और अपनी शादी से जुड़े कई खुलासे किए थे। मगर, इसपर अब उनका रिएक्शन सामने आया है। सैम ने एक-एक कर सभी आरोपों कर खंडन किया है।

PunjabKesari

पूनम पांडे ने को-कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा के सामने इस बात का खुलासा किया कि उनके सैम उन्हें प्रताड़ित करते थे। वहीं, उनका पति डॉग से प्यार करने के बाद भी उसे पीटता था। उसे अपना फोन छूने तक नहीं दिया गया। उन्हें उसी कमरे में रहना पड़ता था जो सैम चाहता था। वह रात भर शराब पीता था और उससे मारपीट करता था।

आरोपों को खारिज किया

हालांकि सैम ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा, 'मैंने कभी नहीं बताया कि 4 साल में मेरे साथ क्या हुआ। मैं पहली बार इस बारे में बात कर रहा हूं। हमारी शादी खूबसूरत थी, मुझे तो बस यही बातें याद हैं। कई बार ऐसा होता है कि सिर्फ 10% ही रिश्ते में अच्छा नहीं होता है। दुर्भाग्य से, हर कोई उस 10% हिस्से पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है। मैंने उसके साथ सात फेरे लिए लेकिन पूनम जो कुछ भी कह रही हैं वह दुखद, अनावश्यक और बेकार है। वह बिना बात किए खबरें बनाती हैं क्योंकि उन्हें खबरों में रहना पसंद है।'

PunjabKesari

घरेलू हिंसा पर दिया गया जवाब

 

आगे सैम बॉम्बे ने कहा, 'मैं पूछता हूं कि घरेलू हिंसा क्या है? क्या यह शारीरिक, मौखिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक या मानसिक है? यहां कई चीजें हैं। लाखों आदमी पीड़ित हैं, उनके पास कोई रास्ता नहीं है। एक महिला बुलाती है और पुलिस उस आदमी को पकड़कर हिरासत में ले लेगी लेकिन मुझे 20 बार पुलिस के पास जाना है और फिर भी वे कुछ नहीं करेंगे। इसके अलावा मैं क्या कह सकता हूं?'

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या पूनम ने घरेलू हिंसा की झूठी शिकायत की थी? तो इसपर सैम ने कहा, 'मैं आपको बता दूं कि उन्होंने हमारे हनीमून पर मुझ पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी। यह हमारी शादी के एक हफ्ते के अंदर हुआ। कुछ दिनों बाद उसने मुझे वापिस बुलाया और कहा कि छेड़छाड़ एक बड़ा शब्द है और उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह मेरी समझ से परे है कि किसी पर उसके हनीमून पर छेड़छाड़ का आरोप कैसे लगाया जा सकता है। बाद में उन्होंने चार्ज वापिस ले लिया। जैसा कि मैंने कहा, कोई भी उस व्यक्ति पर विश्वास नहीं करेगा, वह जो कुछ भी कहती है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

 

सैम ने बताया, 'इतना सब होने के बाद भी मैंने पूनम को नहीं छोड़ा। लेकिन अगर वह वैसे ही बात करती रहेंगी जैसे कर रही हैं तो मुझे भी बोलना पड़ेगा। नहीं तो मैं अपनी पत्नी के बारे में कभी बुरा नहीं बोलूंगा। अगर मैं खेल खेलने आता हूं तो मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है।'

PunjabKesari

सैम ने बताया, 'मुझे और पूनम को फरवरी 2022 में लॉस एंजेलिस जाना था लेकिन वह पीछे हट गईं और कहा, मैं शायद अभी भी जा सकता हूं, अगले महीने या किसी भी समय। अभी के लिए मैं एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हूं और फिलहाल लोकेशन पर हूं।'

 

अलगाव को लेकर सैम ने कहा, 'पूरे रिश्ते के दौरान मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया लेकिन 90 प्रतिशत में उसने मुझ पर प्यार बरसाया। इतना प्यार मैंने कभी महसूस नहीं किया। मैं कभी ऐसे रिश्ते में नहीं था जहां मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया हो। यह एक खूबसूरत रिश्ता था जो कभी खत्म नहीं होगा। वह मेरी पत्नी है। हो सकता है कि उसने सात फेरे को गंभीरता से न लिया हो लेकिन मैंने गंभीरता से सात फेरे लिए हैं। वह जब भी मेरे पास वापिस आएगी, मेरा दिल हमेशा खुला रहेगा।'

 

सैम ने यह भी बताया कि पूनम पांडे में वफादारी के अलावा सभी गुण हैं। उन्होंने कहा, 'यह एक समस्या है क्योंकि इसके बिना कोई विश्वास और सच्चाई नहीं है। इस वजह से रिश्ता खत्म हो जाता है। पूनम से भी बड़े सिलेब्रिटीज के साथ मेरे संबंध रहे हैं। क्या किसी ने मुझ पर मारपीट का आरोप लगाया है? कभी नहीं। क्या पूनम पर दूसरों ने मारपीट का आरोप लगाया है? हां। तो यहां एक पैटर्न है। मैंने पूनम से इसलिए शादी की क्योंकि उसने मुझसे कहा था कि कोई भी उस अवतार से शादी नहीं करेगा जो उसने अपने लिए बनाया है। लेकिन फिर, वह शो में मेरे बारे में क्यों बात कर रही है? ऐसा इसलिए है क्योंकि वह चाहती है कि मुझे पता चले कि वह मेरे बारे में सोच रही है। हम दोनों एक-दूसरे के बारे में जानते हैं क्योंकि हम अभी भी एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं।'

PunjabKesari

 

Related News