22 DECMONDAY2025 11:00:23 AM
Nari

कुछ एेसी थी क्रिकेट के भगवान सचिन और अंजलि की लव स्टोरी

  • Updated: 25 Apr, 2018 11:47 AM
कुछ एेसी थी क्रिकेट के भगवान सचिन और अंजलि की लव स्टोरी

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई जानता है। जितना शानदार इनका क्रिकेट करियर था। उतना ही रोमांटिक उनकी लव स्टोरी थी। कल सचिन का जन्मदिन था। आज हम आपकी उनकी और अंजलि की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। 

 

PunjabKesari

 

सचिन और अंजली की पहली मुलाकत हवाई अड्डे पर हुई थी। अंजली वहां अपनी मां को रिसीव करने गई थी और सचिन भी वहां पर ही थे । सचिन को देखते ही अजंली को उनके घुंघराले बाल और क्यूटनेस पसंद आ गई। वह जोर-जोर से सचिन-सचिन चिल्लाने लगी। 

 

PunjabKesari

 

17 साल का बच्चा यह सुन कर शर्मा गया और वहां से चला गया। फिर एक दिन अंजलि ने अपनी किसी दोस्त से सचिन का नंबवर लिया और उनको फोन किया। इस तरह धीरे-धीरे वह एक दूसरे से मिलने लगे। मुलाकातें प्यार में बदलती गई।

 

PunjabKesari

इन दोनों ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इतने साल डेट करने के बाद अंजलि ने ही सचिन के घर वालों से शादी की बात की। आखिरकार 24 मई 1995 को महज 22 साल की उम्र में अपने से 6 साल बड़ी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि से शादी कर ली। अचानक हुई इस शादी ने हजारों हसीनओं के दिलों को एक ही झटके में तोड़ दिया। एेसी थी सचिन और अंजलि की लव स्टोरी।


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News