22 NOVFRIDAY2024 4:41:33 PM
Nari

आंदोलन में शामिल हुई सिंगर रुपिंदर हांडा, किसानों के लिए बनाए पकौड़े और रोटियां

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Dec, 2020 02:02 PM
आंदोलन में शामिल हुई सिंगर रुपिंदर हांडा, किसानों के लिए बनाए पकौड़े और रोटियां

किसान लगातार केंद्र के कृषि बिल के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ कलाकार भी किसानों को अपना भरपूर सपोर्ट दे रहे हैं। पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकार किसानों का समर्थन करने के लिए उनके बीच पहुंची हुई है। वहीं बीते दिन पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा टिकरी बाॅर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंची। इन आंदोलन में शामिल होने का साथ ही उन्होंने धरने पर बैठे किसानों के लिए लंगर बी बनाया।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर रुपिंदर हांडा का लंगर बनाते हुए का वीडिया काफी वायरल हो रहा है। खुद सिंगर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसानों के लिए लंगर बनाते हुए का वीडियो शेयर किया है। वहीं कुछ वीडियोज में देखा जा सकता है कि रुपिंदर किस तरह पूरी लगन के साथ किसानों के लिए ब्रेड के पकौड़े और रोटियां तैयार कर रही हैं। 

 

सिंगर ने वीडियोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'टिकरी बार्डर पर आज भी लंगर सेवा लगा रहें हैं। वाहेगुरु भला करे।' 

PunjabKesari

फैंस रुपिंदर के इन वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर तारीफ भी कर रहे हैं। रुपिंदर से पहले पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने किसान आंदोलन में शामिल होकर किसानों का समर्थन किया और इतनी ठंड में दिन-रात प्रदर्शन कर रहे किसानों के जज्बे की तारीफ की। 

Related News