किसान लगातार केंद्र के कृषि बिल के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ कलाकार भी किसानों को अपना भरपूर सपोर्ट दे रहे हैं। पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकार किसानों का समर्थन करने के लिए उनके बीच पहुंची हुई है। वहीं बीते दिन पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा टिकरी बाॅर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंची। इन आंदोलन में शामिल होने का साथ ही उन्होंने धरने पर बैठे किसानों के लिए लंगर बी बनाया।
सोशल मीडिया पर रुपिंदर हांडा का लंगर बनाते हुए का वीडिया काफी वायरल हो रहा है। खुद सिंगर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसानों के लिए लंगर बनाते हुए का वीडियो शेयर किया है। वहीं कुछ वीडियोज में देखा जा सकता है कि रुपिंदर किस तरह पूरी लगन के साथ किसानों के लिए ब्रेड के पकौड़े और रोटियां तैयार कर रही हैं।
View this post on Instagram A post shared by Rupinder Handa (@rupinderhandaofficial)
A post shared by Rupinder Handa (@rupinderhandaofficial)
सिंगर ने वीडियोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'टिकरी बार्डर पर आज भी लंगर सेवा लगा रहें हैं। वाहेगुरु भला करे।'
फैंस रुपिंदर के इन वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर तारीफ भी कर रहे हैं। रुपिंदर से पहले पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने किसान आंदोलन में शामिल होकर किसानों का समर्थन किया और इतनी ठंड में दिन-रात प्रदर्शन कर रहे किसानों के जज्बे की तारीफ की।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।