22 DECSUNDAY2024 10:52:49 PM
Nari

Royal Enfield ने भारत में लॉन्च किया पहला वुमन क्लॉथ स्टोर, मोटरबाइक वालों के लिए परफेक्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 Jun, 2020 04:42 PM
Royal Enfield ने भारत में लॉन्च किया पहला वुमन क्लॉथ स्टोर, मोटरबाइक वालों के लिए परफेक्ट

मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर रॉयल एनफील्ड ने आज अपने पहले क्लोथ और राइडिंग गियर रेंज के शुभारंभ की घोषणा की, जो खासकर महिलाओं के लिए हैं।

 

Store.royalenfield.com और दिल्ली, बैंगलोर, अहमदाबाद और कोलकाता के चुनिंदा स्टोरों पर ऑनलाइन मौजूद है। पहला कलैक्शन में आप जींस, टी-शर्ट, शर्ट, सवारी जैकेट, पतलून, दस्ताने और हेलमेट के क्लच खरीद सकते हैं। बता दें कि कपड़ों की शुरूआती कीमत INR700 से INR14000 तक है, जिसे हर कोई आसानीन से खरीद सकते है।

PunjabKesari

कलैक्शन में शामिल हैं:

. कॉटन राइडिंग जैकेट (Cotton Riding Jackets) की कीमत INR 5800 है।
. समर मेश राइडिंग जैकेट Summer Mesh riding jacket) की कीमत INR 7000 है।
. थ्री लेयर राइडिंग जैकेट (Riding three layer) सभी मौसम वाली की कीमत INR 14000 है।
. समर मेष राइडिंग ट्राउजर (Summer Mesh riding trouser) की कीमत INR 6500 है।
. हर मौसम के लिए राइडिंग ट्राउजर की कीमत INR 9500 है।
. समर राइडिंग ग्लव्स की कीमत INR 2500 है।
. लैदर राइडिंग ग्लव्स की कीमत 3300 है।
. फुल फेस हेलमेट की कीमत INR 3700 है।
. ओपन फेस हेलमेट की कीमत INR 2700 है।
. लाइफस्टाइल लेदर जैकेट की कीमत INR 9900-10900 है।
. टी-शर्ट की कीमत INR 700-1100 है।
. शर्ट की कीमत INR 2300-2500 है।
. शॉर्ट्स की कीमत 1500-1600 है।
. बॉटम्स (जींस/पतलून) की कीमत INR 2400-2600 है।

 

रॉयल एनफील्ड परिधान के बारे में...

रॉयल एनफील्ड परिधान डिवीजन की शुरूआत करने की योजना 2014 में शुरू की गई थी। इसका मकसद्द मोटरबाइक चलाने वाली महिलाओं को सुरक्षा, आराम और स्टाइलिश कपड़े प्रोवाइड करवाना है। अधिक जानकारी के लिए- https://store.royalenfield.com/ वेबसाइड पर संपर्क करें।

Related News