05 DECFRIDAY2025 3:34:21 PM
Nari

शादी के रिश्ते को किया शर्मसार, पत्नी ने खुद रच डाली पति की मौत की कहानी, वजह जान उड़ जाएंगे होश

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 Jul, 2025 03:23 PM
शादी के रिश्ते को किया शर्मसार, पत्नी ने खुद रच डाली पति की मौत की कहानी, वजह जान उड़ जाएंगे होश

नारी डेस्क: दिल्ली के निहाल विहार इलाके से एक दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। 25 वर्षीय महिला फरजाना को उसके पति शाहिद (32) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घरेलू तनाव और रिश्तों में आई खटास के चलते यह कदम उठाया गया।

पारिवारिक तनाव बना हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, फरजाना और शाहिद के रिश्ते में पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था। छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले मतभेद समय के साथ बढ़ते गए। बताया गया है कि आपसी समझ और तालमेल की कमी के चलते दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं।

प्लानिंग के तहत की घटना

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, फरजाना ने अपने पति को पहले खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और फिर उस पर हमला किया। बाद में उसने इस घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। शुरुआत में परिवार और पुलिस को यही बताया गया कि शाहिद ने खुद यह कदम उठाया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच में सामने आए तथ्यों के बाद सच्चाई उजागर हो गई।

PunjabKesari

डिजिटल साक्ष्यों ने खोली पोल

पुलिस ने फरजाना के मोबाइल की जांच की, जिसमें ऐसे कई इंटरनेट सर्च सामने आए, जो शक की ओर इशारा कर रहे थे। इन्हीं सुरागों के आधार पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो फरजाना ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

देवर से संबंध की भी जांच

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फरजाना के अपने एक रिश्तेदार के साथ करीबी संबंध थे, जो इस घटना की पृष्ठभूमि में हो सकते हैं। इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है और कॉल डिटेल्स व चैट रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

रिश्तों में संवाद और समझ जरूरी

यह घटना एक बार फिर यह बताती है कि परिवार में संवाद और विश्वास की कमी कभी-कभी बहुत गंभीर मोड़ ले सकती है। पुलिस ने फरजाना को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

डिस्क्लेमर: यह खबर उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। इसमें किसी व्यक्ति, धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है।  

Related News