23 DECMONDAY2024 12:31:07 PM
Nari

रिया चक्रवर्ती को आई सुशांत की याद, Whatsapp DP पर लगाई एक्टर की तस्वीर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Jul, 2020 11:22 AM
रिया चक्रवर्ती को आई सुशांत की याद, Whatsapp DP पर लगाई एक्टर की तस्वीर

बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक महीना हो गया है। सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं। वहीं सुशांत की मौत के बाद से उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का कोई ट्वीट या पोस्ट सामने नहीं आया। 

PunjabKesari

रिया की व्हाट्सएप डीपी पर सुशांत की तस्वीर

मगर, सुशांत की मौत के एक महीने बाद रिया ने एक्टर को याद किया है। दरअसल, रिया ने अपने व्हाट्सएप की प्रोफाइल पिक्चर पर अपनी और सुशांत की तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर में सुशांत हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। 

 

सुशांत को याद कर रही रिया

इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिससे ये पता चलता है कि रिया सुशांत कोे बेहद याद कर रही हैं। एक्टर के निधन के बाद से रिया सोशल मीडिया से दूर है। पुलिस ने एक्ट्रेस से सुशांत को लेकर काफी देर पूछताछ की थी। जिसमें रिया ने अपने रिलेशनशिप से लेकर झगड़े तक के बारे में कुछ खुलासे किए थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Still struggling to face my emotions.. an irreparable numbness in my heart . You are the one who made me believe in love, the power of it . You taught me how a simple mathematical equation can decipher the meaning of life and I promise you that I learnt from you every day. I will never come to terms with you not being here anymore. I know you’re in a much more peaceful place now. The moon, the stars, the galaxies would’ve welcomed “the greatest physicist “with open arms . Full of empathy and joy, you could lighten up a shooting star - now, you are one . I will wait for you my shooting star and make a wish to bring you back to me. You were everything a beautiful person could be, the greatest wonder that the world has seen . My words are incapable of expressing the love we have and I guess you truly meant it when you said it is beyond both of us. You loved everything with an open heart, and now you’ve shown me that our love is indeed exponential. Be in peace Sushi. 30 days of losing you but a lifetime of loving you.... Eternally connected To infinity and beyond

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on Jul 13, 2020 at 9:49pm PDT

 

बता दें रिया और सुशांत के अफेयर्स की खूब खबरें उड़ी थी। लेकिन कभी भी दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया था। दोनों के एक साथ स्पाॅट होने और उनकी हाॅलिडे की तस्वीरों को देखकर ही उनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जाते थे।

Related News