31 MARMONDAY2025 4:23:41 PM
Nari

Rashmika Mandanna की 16 साल छोटी बहन कौन है? एक्ट्रेस क्यों रखना चाहती हैं उसे लाइमलाइट से दूर

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 27 Feb, 2025 11:47 AM
Rashmika Mandanna की 16 साल छोटी बहन कौन है? एक्ट्रेस क्यों रखना चाहती हैं उसे लाइमलाइट से दूर

नारी डेस्क: रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म छावा की सफलता का जश्न मना रही हैं। हाल ही में, वह नेहा धूपिया के टॉक शो ‘नो फिल्टर विद नेहा’ में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने परिवार और बहन के बारे में कुछ खास बातें साझा की। इस बातचीत में रश्मिका ने अपनी छोटी बहन के बारे में कई अहम खुलासे किए, जिससे उनके फैंस और नेहा दोनों ही हैरान हो गए।

छोटी बहन और उम्र में 16 साल का फर्क

रश्मिका ने बताया कि उनकी छोटी बहन सिर्फ 10 साल की है और दोनों के बीच 16 साल का बड़ा अंतर है। इस अंतर को देखते हुए, रश्मिका ने अपनी बहन को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की है।

लाइमलाइट से क्यों दूर रखना चाहती हैं रश्मिका अपनी बहन को?

नेहा धूपिया ने रश्मिका से सवाल पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपनी बहन से यह कहा था कि वह उनकी बहन होने का राज छुपाए रखें। इस पर रश्मिका ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा यह सिखाया है कि अगर वे एक सेलिब्रिटी हैं तो भी उनका पारिवारिक जीवन साधारण और सामान्य रहना चाहिए। रश्मिका ने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे समझाया कि यह तुम्हारी लाइफ है, इसमें हमें मत जोड़ो।”

परवरिश के बारे में रश्मिका का नजरिया

रश्मिका ने अपनी बहन की परवरिश को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें शेयर कीं। वह चाहती हैं कि उनकी बहन एक नॉर्मल और सिंपल जीवन जीए। उन्होंने बताया, “मैं उसे सब कुछ दे सकती हूं, लेकिन वह चीजें उसे खुद हासिल करनी होंगी।” रश्मिका ने यह भी बताया कि उनकी बहन अभी बहुत छोटी है, और वह उसे एक सुरक्षित और आरामदायक माहौल देना चाहती हैं, ताकि वह अच्छे से बड़ी हो सके।

ये भी पढ़े: 6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी.., Govinda-Sunita के Divorce पर वकील का बड़ा खुलासा"

PunjabKesari

रश्मिका मंदाना के आने वाले प्रोजेक्ट्स

अब बात करते हैं रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की। उनकी हालिया फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म की सफलता के बाद, रश्मिका के फैंस और भी उत्साहित हैं। इसके अलावा, वह जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी, जो इस ईद पर रिलीज होगी। उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Related News