23 DECMONDAY2024 2:48:39 AM
Nari

Ranbir Kapoor का इमोशनल इंटरव्यू: डॉक्टर्स ने बताया आज Rishi Kapoor की आखरी रात

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 30 Jul, 2024 10:51 AM
Ranbir Kapoor का इमोशनल इंटरव्यू: डॉक्टर्स ने बताया आज Rishi Kapoor की आखरी रात

नारी डेस्क: भले ही आज एक्टर ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं है लेकिन फैंस के दिलों में उनके लिए एक खास जगह है। उनकी चाॅकलेटी बाॅय वाली इमेज को लोग आज भी याद करते हैं। ऋषि कपूर के दोनों बच्चे बेटी रिद्धिमा और बेटा रणबीर कपूर उनके काफी करीब थे। उनके निधन से वे टूट गए थे। हालांकि पिता की मौत पर रणबीर की आंखों से एक आंसू भी नहीं गिरा था इस बारे में खुद रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया।

ऋषि कपूर के निधन की ख़बर सुन कर खुद को  हैंडल नहीं कर पाए रणबीर

निखिल कामत के पाॅडकाॅस्ट में रणबीर कपूर ने बताया- मैंने जिंदगी के शुरूआती दिनों में रोना बंद कर दिया था। जब उनका निधन हुआ था भी मैं नहीं रोया था। जब मैं अस्पताल में था तो डाॅक्टर ने मुझे बताया था कि यह उनकी आखिरी रात है वो कभी जा सकते हैं। मुझे याद है कि मैं ऊपर कमरे में गया और मुझे पैनिक अटैक आ गया था. मुझे नहीं पता था कि मैं खुद को कैसे एक्सप्रेस करुं। बहुत कुछ हो रहा था मैं हैंडल नहीं कर सकता था। किसी भी एक पेरेंट को खोना बहुत बड़ी बात है।

PunjabKesari

खुद को पीता से बिल्कुल opposite बनाया

रणबीर कपूर का सॉफ्ट और हम्बल नेचर फैंस को बेहद ही पसंद आता है वहीं, उनके पिता की बात की जाए तो ऋषि कपूर का नेचर अपने बेटे से बिल्कुल अलग था वो हमेशा ही अपने फैंस से बेहद ही गुस्से में बात करते थे। यहाँ तक की वे मीडिया और पेप्स से भी कई बार रूड बिहेव करते दिखाई दिए हैं। इस बात से रणबीर ने एक बड़ा सबक लिया और खुद को उनसे बिल्कुल opposite बनाया। अपने पिता के इस बिहेवियर को लेकर रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। उन्होंने कहा है कि वो अपने पिता से आंख तक नहीं मिला पाते थे।

PunjabKesari

वह कहते हैं- ‘मैं वो बिल्कुल नहीं कर सकता। जब फैंस पापा का ऑटोग्राफ लेने या उनके साथ फोटो लेने आते थे तब वो उन्हें डांट दिया करते थे मैं उन फैंस का चेहरा देखा करता था जो मेरे पिता की तरफ उदासी और निराशा से देखा करते थे। आज जब कोई मेरे साथ फोटो लेना चाहता हैं या किसी को मेरे ऑटोग्राफ चाहिए होता है तो मैं उसे निराश नहीं करता।’

रणबीर ने कहा पिता से आंख नहीं मिला पाते थे 

इस बीच रणबीर ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी पिता से आंख नहीं मिलाई और उन्होंने कभी अपने पिता की आंखो का रंग नहीं देखा। उन्होंने कहा था कि उनके पिता को घूमना काफी पसंद था, इसलिए वह बहुत ज्यादा ट्रेवल करते थे। इस वजह से दोनों के बीच कभी दोस्ताना रिश्ता नहीं बन पाया। इसे लेकर उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें अफसोस है कि वो दोनों एक साथ कभी समय नहीं बिता पाए।बता दें साल 2020 में कैंसर की वजह से ऋषि कपूर का निधन हो गया था लेकिन आज भी वह फैंस के दिलों में जिंदा है। 


PunjabKesari

Related News