22 DECSUNDAY2024 10:22:24 PM
Nari

रामायण में ऐसे हुआ था रामसेतु का निर्माण, जानें कैसे तैराए गए थे राम नाम के पत्थर

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 14 Jun, 2020 01:36 PM
रामायण में ऐसे हुआ था रामसेतु का निर्माण, जानें कैसे तैराए गए थे राम नाम के पत्थर

रामानंद सागर की रामायण जबसे टीवी पर आई हैं तबसे लोगों को अपने पुराने दिन याद आ गए हैं। लोग हर शूटिंग के पीछे जुड़े किस्से को सुनना चाहते हैं। हाल ही में शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनीस लहरी ने एक ऐसा ही किस्सा लोगों के साथ शेयर किया और बताया कि कैसे राम सेतु का सीन शूट किया गया था।

PunjabKesari
राम सेतु में पत्थर को पानी में डालने वाला सीन करने पर पूरी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुनील ने इस सीन के बारे में लोगों को एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया उन्होंने कहा कि हम बहुत परेशान हे गए थे कि ये सीन कैसे शूट किया जाए क्योंकि सेट पर कोई ब्रिज भी नहीं बना था।

PunjabKesari

चार कैमरे से किया शूट

सुनील आगे कहते थे कि 'फिर हमने देखा कि नीचे कुछ बना हुआ था जो लगभग डेढ़ फुट लंबा और छह इंच चौड़ा था। इसमें छोटे-छोटे पत्थर एक लकड़ी के प्लेट पर चिपकाया गया था। वो दिखने में रियल लगता था बहुत छोटा सा था। परेशानी ये थी कि पर्दे पर बड़ा कैसे होगा, इसके लिए अलग से कैमरा लगाया गया जिसे इस तरह प्लेस किया गया था कि यह पुल बहुत लंबा दिखने लगे।'

 सुनील कहते हैं कि 'कुछ रियल बड़े स्टोन्स भी थे। स्टूडियो के अंदर जहां पानी भरा हुआ था वहां रियल स्टोन्स डालते थे वो पानी में डूब जाते थे और जो एक्रिलिक के स्टोन्स बनाए गए थे उनके ऊपर राम लिखा जाता था और वो तैरते रहते थे। इन चारों कैमरे की जब रिकॉर्डिंग को मिक्स किया गया और रिजल्ट देखा तो वह बहुत शानदार था।'

Related News