23 DECMONDAY2024 8:28:27 AM
Nari

रिया के साथ हो रहे बर्ताव से मैं हैरान हूं, उसे इस तरह ट्रीट किया जाना गलत : राम गोपाल वर्मा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 Aug, 2020 09:45 AM
रिया के साथ हो रहे बर्ताव से मैं हैरान हूं, उसे इस तरह ट्रीट किया जाना गलत : राम गोपाल वर्मा

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। इस केस में अभी तक उन्हें मुख्य आरोपी के रूप में देखा जा रहा है। इतना ही नहीं सुशांत के परिवार वालों की तरफ से भी रिया पर सुशांत को मारने के आरोप लगाए जा रहे हैं और सुशांत के फैंस भी रिया की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन कईं स्टार्स ऐसे भी है जो रिया को सपोर्ट कर रहे हैं और अब इस कड़ी में फिल्‍ममेकर राम गोपाल वर्मा का नाम भी जुड़ गया है। 

PunjabKesari

रिया के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्मा 

हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत में रिया को सपोर्ट करते हुए कहा,' मैं यह देखकर हैरान हूं कि किस तरह रिया के साथ ट्रीट किया जा रहा है। जस्टिस सिस्‍टम का मतलब है कि अगर कोई आरोप है, भले आरोप पुलिस लगाती है, तो भी इसके पीछे सबूत होना चाहिए।'

लोग पूरा दिन रिया की आलोचना कर रहे

इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा आगे कहते हैं ,' इस केस मे किसी को भी इस बात से फर्क नहीं है कि वह दोषी है या नहीं। लोग बस पूरा दिन ही उसकी आलोचना कर रहे हैं। मीडिया इस केस को सेकंड बाय सेकंड कवर रही है लेकिन लोग तो बिना किसी सबूत के रिया के कैरक्‍टर पर कुछ भी जजमेंट पास कर रहे हैं।'

PunjabKesari

बिना जानकारी के बगैर नहीं बोलना चाहिए 

राम गोपाल वर्मा के अनुसार ,' यह देश के अंदरूनी हिस्से में है जहां एक महिला को डायन बना दिया जाता है। फिर उसका शिकार किया जाता है और उसे मार दिया जाता है। उसमें और जो अभी रिया के साथ मीडिया कर रही है, उसमें कोई अंतर नहीं है। किसी भी शख्‍स के बारे में ठोस जानकारी के बगैर उसका इस तरह शिकार करना असंवेदनशील है।'

राम गोपाल वर्मा के रिया को सपोर्ट करने के बाद लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे है। 
 

Related News