04 DECWEDNESDAY2024 9:34:59 PM
Nari

NMACC Day 2: मंगेतर अनंत के साथ इवेंट में शामिल हुई राधिका मर्चेंट, सास नीता ने लॉन्ग गाउन में दिखाई अदाएं

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Apr, 2023 05:20 PM
NMACC Day 2: मंगेतर अनंत के साथ इवेंट में शामिल हुई राधिका मर्चेंट, सास नीता ने लॉन्ग गाउन में दिखाई अदाएं

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की शुक्रवार को मुंबई में ओपनिंग सेरेमनी रखी गई थी। वहीं इवेंट के दूसरे दिन यानी बीते दिन शनिवार को 'इंडिया इन फैशन' की थीम के चलते बॉलीवुड सितारों ने शानदार परिधानों को शोकेस किया। यह सारे परिधान 18वीं और 21वीं सदी के वैश्विक फैशन पर पड़ने वाले भारतीय प्रभावों की कहानी दर्शाते हैं। इस दौरान पिंक कॉरपेट में कई सारी हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा। वहीं अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ नजर आई। 

होने वाले पति अनंत के साथ ली एंट्री 

इस इवेंट में राधिका ने अपने होने वाले पति अनंत के साथ एंट्री ली। यहां साड़ी में वह काफी खूबसूरत दिख रही थी वहीं अनंत ब्लैक कलर के कोट पेंट में काफी हैंडसम दिख रहे थे।

एक्वा ब्लू सीक्वेन साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी राधिका 

इवेंट के दूसरे दिन के लिए राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर आउटफिट कैरी किया था। उन्होंने एक्वा ब्लू कलर की सेक्विन प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी की थी। साड़ी पर झिलमाली रहे मोती और गोटा पट्टी राधिका के लुक में चार चांद लगा रही थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग सीक्विन ब्लाउज, मैचिंग बेल्ट, चोकर नेकलेस और डायमंड ईयररिंग्स कैरी किए थे। स्लीक बन, स्मोकी आई शेडो और न्यूड लिप्स मेकअप के साथ राधिका ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया था। 

सास नीता के हार ने लूटी महफिल

इवेंट के दूसरे दिन नीता अंबानी ने गोल्ड और बेज कलर का एम्बेलिश्ड गाउन कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने काफ्तान स्टाइल कैप जैकेट कैरी किया था। डायमंड इयररिंग्स और गले में हैवी मोतियों का हार कैरी कर नीता काफी गॉर्जियस दिख रही थी। साथ में उन्होंने मैचिंग ब्रेसलेट कैरी किया था। 

लाल गाउन में दिखी ईशा अंबानी 

वहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी सुर्ख लाल गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। गले में डायमंड का नेकलेस पहन और मैचिंग इयररिंग्स के साथ ईशा ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

 

Related News