जिस उम्र में ज्यादातर बच्चे स्कूल की पढ़ाई की बोझ तले दबे होते हैं और ये ही सोच रहे होते हैं कि कौन सी फील्ड को चूज करें, उसी उम्र में प्रांजलि अवस्थी ने 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है। प्रांजलि महज 16 साल की है। उन्हें हमेशा से ही AI में इंटरेस्ट था, जिसके बाद उन्होंने Delv.AI नाम की कंपनी बनाई। वहीं प्रांजलि की कंपनी की लिंकडिन में आईडी भी है, जिसके अनुसार उनकी कंपनी में 10 लोग काम करते हैं।
कंपनी को मिली है बंपर फंडिंग
प्रांजलि ने इस कंपनी की नींव साल 2022 में रखी थी । वहीं कंपनी को 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग भी मिल चुकी है। मियामी टेक ईवेंट में पहुंची प्रांजलि ने बताया कि उनके पिता जो की एक इंजीनियर हैं, उन्होंने ही उन्हें सपनों की ओर काम करने की प्रेरणा दी।
11 साल की उम्र में जा बसी फ्लोरिडा
प्रांजलि को हमेशा से ही कंप्यूटर साइंस में interest था, और 7 साल की उम्र में उन्होंने कोडिंग करना शुरु कर दिया था। जिसके बाद जब वो 11 साल की थी तो उनका पूरा परिवार जाकर फ्लोरिडा में बस गया, ताकि प्रांजलि कंप्यूटर की क्लास ले सके।
महज 13 साल की उम्र में मिला कंपनी का आइडिया
जब प्रांजली सिर्फ 13 साल की थी, तभी इनटर्नशिप के दौरान यूनिवर्सिटी रिसर्च लैब से उन्हें इस कंपनी का आइडिया आया था। कोरोना काल में जब वो हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही थीं, उस दौरान सब कुछ वर्चुअल हो गया था। तभी प्रांजलि की इस यात्रा की शुरुआत जब हुई जब वो लुसी गुओ और डेव की स्टार्टअप कंपनी Accelerator का हिस्सा बनीं।
क्या करती हैं कंपनी
इस कंपनी में वो रिसर्च करती थीं, डेटा निकालती थीं और लिटरेचर रिव्यू क्रिएट करती थीं। साल 2020 में open AI ने जब ChatGPT-3 का बीटा वर्जन रिलीज किया तो प्रांजलि ने उसका इस्तेमाल आसानी से डेटा निकालने और उसे समराइज करने के लिए किया। उसी दौरान प्रांजली ने ये सोचना शुरू किया कि कैसे एआई के जरिए प्रॉबल्म को सॉल्व किया जा सकता है, जिसके बाद Delv.AI कंपनी की नींव पड़ी। ये एक ऑर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली कंपनी है जो डाटा को बाहर निकालने का प्रोसेस को बहुत आसान बना देती है, साथ ही उसमें की कमियों को दूर करता है। मौजूदा युग डाटा का है। ऐसे में इन कंपनियों का भविष्य मजबूत दिखाई दे रहा है।