22 DECSUNDAY2024 5:05:31 PM
Nari

PM नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Nov, 2020 10:50 AM
PM नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

अमेरिकी चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी थी। बीते दिन ट्रंप को हराकर जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। वहीं भारत मूल की कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनी हैं। जो बाइडेन की इस जीत के बाद दुनियाभर के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को बधाई दी। इस संंबंध में पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया है। 

PunjabKesari

पीएम मोदी ने दी जो बाइडेन को बधाई 

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ,' बधाई हो जो बिडेन, आपकी शानदार जीत पर! उप राष्ट्रपति के रूप में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।'

कमला हैरिस को भी दी शुभकामनाएं  

पीएम मोदी ने बाइडेन के साथ-साथ कमला हैरिस को भी शुभकामनाएं दी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा ,' हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी सफलता अग्रणी है। यह सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी बहुत गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत और जीवंत हो जाएंगे।'

Related News