नारी डेस्क: अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट ने फैसला किया है की अब श्रद्धालु मंदिर में मोबाइल फोन नहीं लेकर जा सकेंगे। फ़ोन पर प्रतिबंध लगाने के पीछे मंदिर की सुरक्षा और सुविधाओंं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि यह जनकारी खुद मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा जी ने दी है। सिर्फ यही नहीं बल्कि उन्होंने भक्तों से अपील भी की है के इस फ़ैसले का सभी सहयोग करें।
ट्रस्ट ने किया आग्रह
मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा, परिसर में मोबाइल रखने की पूरी सुविधा है, हमारे पास किसी भी मूल्यवान वस्तु को सुरक्षित रखने की पूरी व्यवस्था है। सभी भक्त इन सुविधाओं का लाभ उठाए और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
25 हजार श्रद्धालु एक साथ कर पाएंगे दर्शन
इसी के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी यह भी दी है की मंदिर के चारों ओर 14 फीट चौड़े परकोटा के निर्माण की घोषणा की है। परकोटा एक तरह की सुरक्षा दीवार है, जो जल्द ही बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, मंदिर में भगवान भोलेनाथ से लेकर हनुमान जी तक छह और मंदिर बनाए जाएंगे। मंदिर पूरा बनने के बाद इसमें एक साथ 25000 श्रद्धालु दर्शन करने आ सकते हैं।
22 जनवरी को हुई मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में नए बने राम मंदिर की इसी साल 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक कई लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। मंदिर के निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। नृपेंद्र मिश्रा ने कहा था कि हमारी कोशिश है कि राम मंदिर निर्माण का काम 30 दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाए। फिलहाल लगभग 1,500 कर्मचारी कार्यरत हैं और तीन मंजिला मंदिर भवन की दो मंजिलों के निर्माण में तेजी लाने के लिए 3,500 से ज्यादा श्रमिकों को काम में लगाया हुआ है।