
नारी डेस्क : बॉलीवुड के संगीतकार और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी निजी ज़िंदगी नहीं, बल्कि उन पर लगा 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। महाराष्ट्र के सांगली निवासी वैभव माने ने पलाश मुच्छल के खिलाफ जिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला कथित तौर पर फिल्म निवेश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। खास बात यह है कि शिकायतकर्ता वैभव माने, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त बताए जा रहे हैं।
निवेश के नाम पर 40 लाख रुपये लेने का आरोप
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वैभव माने पेशे से फिल्म फाइनेंसर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि जब पलाश मुच्छल सांगली आए थे, तब उनकी पहचान स्मृति मंधाना के पिता, श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। वैभव माने का आरोप है कि पलाश मुच्छल ने एक फिल्म बनाने के लिए उनसे 40 लाख रुपये लिए, जो निवेश के रूप में दिए गए थे। लेकिन कथित तौर पर वह फिल्म आज तक पूरी नहीं हुई।
पैसे वापस मांगने पर टालमटोल का दावा
शिकायत में वैभव माने ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो पलाश मुच्छल ने कभी टालमटोल की तो कभी साफ़ इनकार कर दिया। वैभव का कहना है कि उन्होंने इस पूरे लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
पुलिस जांच में जुटी, पलाश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
फिलहाल इस मामले में पलाश मुच्छल की ओर से कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, सांगली पुलिस ने पुष्टि की है कि वे वैभव माने द्वारा दिए गए दस्तावेजों और सबूतों की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं पलाश मुच्छल
गौरतलब है कि पलाश मुच्छल इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना से सगाई टूटने को लेकर चर्चा में आए थे। नवंबर महीने में सगाई टूटने की खबर सामने आने के बाद से ही पलाश लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इस नए आरोप के बाद एक बार फिर उनका नाम चर्चा के केंद्र में आ गया है।