बीते दिन यानि 10 अप्रैल को आम लोगों से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स ने नेशनल सिबलिंग्स डे मनाया। इस मौके पर बी-टाउन की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने भाई-बहन को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है। अपने इस पोस्ट में कंगना ने बहन रंगोली चंदेल और भाई अक्षत के बचपन की तस्वीर शेयर कर उन्हें सिबलिंग्स डे की बधाई दी।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनका एक बड़ा भाई था जिसका बचपन में ही निधन हो गया था। कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'क्या आज सिबलिंग डे है? मां का एक बच्चा था, बिना किसी कारण के वह शिशु अवस्था में मर गया था। मुझे लगता है कि हम तीन हैं वह बच्चा तीन टुकड़ों में विभाजित हुआ है। कई ऐसी शानदार उपमाएं हैं, जिसमें नानाजी ठाकुर इंद्र सिंह की एक दुर्लभ तस्वीर भी मिली है।'
सोशल मीडिया पर कंगना की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है। जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं अगर बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो उनकी अपकिमंग फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को रिलीज हुई थी। मगर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है। वहीं अब जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेर जारी की जाएगी।