24 DECTUESDAY2024 12:35:14 AM
Nari

'वह बच्चा तीन टुकड़ों में बंट गया' Siblings Day पर कंगना को आई गुजर चुके भाई की याद

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Apr, 2021 11:42 AM
'वह बच्चा तीन टुकड़ों में बंट गया' Siblings Day पर कंगना को आई गुजर चुके भाई की याद

बीते दिन यानि 10 अप्रैल को आम लोगों से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स ने नेशनल सिबलिंग्स डे मनाया। इस मौके पर बी-टाउन की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने भाई-बहन को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है। अपने इस पोस्ट में कंगना ने बहन रंगोली चंदेल और भाई अक्षत के बचपन की तस्वीर शेयर कर उन्हें सिबलिंग्स डे की बधाई दी। 

PunjabKesari

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनका एक बड़ा भाई था जिसका बचपन में ही निधन हो गया था। कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'क्या आज सिबलिंग डे है? मां का एक बच्चा था, बिना किसी कारण के वह शिशु अवस्था में मर गया था। मुझे लगता है कि हम तीन हैं वह बच्चा तीन टुकड़ों में विभाजित हुआ है। कई ऐसी शानदार उपमाएं हैं, जिसमें नानाजी ठाकुर इंद्र सिंह की एक दुर्लभ तस्वीर भी मिली है।'

 

 

सोशल मीडिया पर कंगना की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है। जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो उनकी अपकिमंग फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को रिलीज हुई थी। मगर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है। वहीं अब जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेर जारी की जाएगी। 

Related News