05 DECFRIDAY2025 9:22:15 PM
Nari

सामूहिक विवाह योजना में अब कन्याओं को उपहार में मिलेगी  'सिंदूरदानी', योगी सरकार ने लिया फैसला

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 May, 2025 05:02 PM
सामूहिक विवाह योजना में अब कन्याओं को उपहार में मिलेगी  'सिंदूरदानी', योगी सरकार ने लिया फैसला

नारी डेस्क:  योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य भर में सामूहिक विवाह में शादी करने वाली महिलाओं को 'सिंदूरदानी' उपहार देने की अपनी योजना का खुलासा किया है। इस कदम को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जश्न के रूप में देखा जा रहा है - हिंदू महिलाओं के पतियों की हत्या का बदला लेने वाला सैन्य हमला, राजनीतिक स्पेक्ट्रम में इसकी सराहना और स्वागत किया जा रहा है।
 

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से गिरी पत्नी को बचाने पति ने भी लगा दी छलांग
 

'सिंदूर'हिंदू धर्म के लोगों के लिए उच्च सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है, क्योंकि इसे हर हिंदू महिला लगाती है। पारंपरिक रूप से, सिंदूर हिंदू महिलाओं की वैवाहिक स्थिति को दर्शाता है, जो इसे अपने माथे पर लगाती हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने  बताया कि राज्य सरकार सामूहिक विवाह स्थलों पर विवाह की शपथ लेने वाले सभी नवविवाहित जोड़ों को 'सिंदूरदानी' देगी। उन्होंने कहा- "सिंदूरदानी किसी भी विवाहित जीवन में बहुत महत्व रखती है। हम इसे हर सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचाएंगे। यह हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करेगा और देश के दुश्मनों से लोहा लेने में उनकी ताकत का जश्न भी मनाएगा।" 
 

यह भी पढ़ें: साड़ी में सजी भारतीय नारी
 

उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि नवविवाहित जोड़ों को 'सिंदूरदानी' देना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा- "सिंदूर किसी भी विवाहित महिला के लिए बहुत महत्व रखता है, इसका भावनात्मक मूल्य बहुत अधिक है। एक महिला अपने सिंदूर की रक्षा के लिए व्रत रखती है और तपस्या करती है। लेकिन, आतंकवादियों ने पहलगाम में अपने पाशविक और बर्बर कृत्य से इसे मिटा दिया। अपनी आंखों के सामने अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं की दुर्दशा देखकर पूरा देश दुखी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राशि 51,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है। एक पिता की तरह उन्होंने सभी महिलाओं को उनके सिंदूर की रक्षा करने का आशीर्वाद दिया है।"


यह भी पढ़ें: नाक बंद और नींद न आना भी है बच्चों में कोविड के लक्षण
 

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत के सैन्य हमलों को महिलाओं के सम्मान के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था, क्योंकि इस बर्बर हमले में आतंकवादियों ने महिलाओं के 'सिंदूर' को मिटा दिया था, पहले उनके पतियों की पहचान धर्म के आधार पर की और फिर निर्मम हत्या कर दी।
 

Related News